Delhi Excise Policy Case: दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बच्चों के लिए जेल के अंदर से एक संदेश भेजा है. ये संदेश उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जरिए भेजा है. मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के बच्चों को दिए अपने संदेश में कहा है कि वो अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.


रविवार (19 मार्च) को बच्चों के एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शहर के छात्रों के लिए एक संदेश भेजा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वो ठीक हैं और बच्चों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए.


क्या बोले केजरीवाल?


कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “आज हमारे साथ मनीष जी नहीं हैं. कुछ दिन पहले कुछ छात्र मेरे पास आए और मुझसे पूछा कि वो उन्हें मिस कर रहे हैं. मैंने कहा कि शिक्षक समेत सभी लोग उन्हें याद कर रहे हैं. तब बच्चों ने कहा कि मनीष सिसोदिया को झूठे केस में गिरफ्तार किया गया है. तो मैने जवाब दिया कि ये तो पूरी दुनिया जानती है.”






आम आदमी पार्टी के संयोजक ने आगे कहा, “सिसोदिया ने बच्चों के लिए एक संदेश भेजा है. कहा है कि मैं जहां भी हूं ठीक हूं, मेरे बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो.” केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को याद करते हुए कहा, “वो जेल के अंदर बैठा है और फिर भी वो आपकी शिक्षा और स्वास्थ्य की चिंता कर रहा है. आपको अच्छे नंबर लेकर आने चाहिए. भगवान उसकी परीक्षा ले रहा है लेकिन वो 100 प्रतिशत नंबर लेकर आएगा और आप सभी के साथ रहेगा.”


ये भी पढ़ें: Delhi: सरकारी बंगला खाली करने के लिए सिसोदिया के परिवार को मिला 5 दिन का समय, संजय सिंह बोले- 'हम उनकी...'