Delhi Liquor Policy Case: कौन हैं शराब कारोबारी राघव रेड्डी और उनके पिता मंगुटा रेड्डी, जिसका संजय सिंह ने लिया नाम
Sanjay SIngh PC: संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद मंगुटा रेड्डी और उसके बेटे राघव मंगुटा रेड्डी का नाम लेते हुए बताया कि कैसे दोनों ने BJP के दबाव में झूठे बयान देकर अरविंद केजरीवाल को फंसाया.
Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार (5 अप्रैल 2024) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए जानबूझकर ये झूठा केस बनाया गया है.
संजय सिंह ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद मंगुटा रेड्डी और उसके बेटे राघव मंगुटा रेड्डी का नाम लेते हुए बताया कि कैसे राघाव मंगुटा रेड्डी और मंगुटा रेड्डी ने बीजेपी के दबाव में झूठे बयान देकर अरविंद केजरीवाल को फंसाया. आइए जानते हैं कि कौन है मंगुटा रेड्डी और उनका बेटा राघव रेड्डी.
कौन है मंगुटा रेड्डी?
मगुंटा रेड्डी सांसद हैं. इन्होंने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी के टिकट पर ओंगोल लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में वह टीडीपी के टिकट पर मैदान में हैं. मगुंटा रेड्डी की गिनती आंध्र प्रदेश के बड़े नेताओं में होती है. वह ओंगोल लोकसभा सीट से चार बार जीत दर्ज कर चुके हैं.
कौन हैं राघव मगुंटा?
अगर बात राघव मगुंटा की करें तो वह मगुंटा रेड्डी के बेटे हैं. राघव दिल्ली शराब घोटाले में गवाह हैं. संजय सिंह की मानें तो इनके बयानों के आधार पर ही अरविंद केजरीवाल पर कार्रवाई हुई है. राघव मगुंटा साउथ ग्रुप जो दिल्ली शराब घोटाले में बड़े नाम का हिस्सा हैं. राघव शराब के बिजनेस से जुड़े हैं और कई अल्कोहल प्रोडक्शन यूनिट्स चलाते हैं. शराब घोटाले में ईडी-सीबीआई ने पिछले साल राघव मगुंटा को अरेस्ट किया था. कई महीने तक जेल में रहने के बाद राघव मगुंटा ने बयान बदला था औऱ बाद में उसे जमानत मिली थी. इसी के बयान के आधार पर केजरीवाल को पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें
Myanmar: विद्रोहियों ने ड्रोन से राजधानी पर बोला हमला, बौखलाई सेना एक्शन में आई