Delhi Excise Case: दिल्ली की शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर बीते दिन सीबीआई (CBI) ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास पर भी केंद्रीय एजेंसी ने रेड मारी थी. इस मामले को लेकर सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) भी दर्ज की थी. अब सूत्रों के हवाले से पता चला है कि सीबीआई ने एफआईआर में नामजद 15 आरोपियों में से कुछ को आज सीबीआई हेड क्वार्टर में पूछताछ के लिए बुलाया है.


सूत्रों के मुताबिक ये सभी मनीष सिसोदिया के करीबी बताए जा रहे हैं. इन सभी को सीबीआई हेड क्वार्टर में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है. सीबीआई ने प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसमें आपराधिक साजिश, खाते में हेराफेरी और अनुचित लाभ के आरोप शामिल हैं. सीबीआई की प्राथमिकी में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाले में एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है. 


सीबीआई ने की थी छापेमारी


बता दें कि, सीबीआई ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर और कई राज्यों में करीब 31 स्थानों पर छापेमारी के थी. सिसोदिया के आवास के अलावा सीबीआई अधिकारियों ने उनकी कार की तलाशी भी ली थी. सीबीआई की छापेमारी करीब 15 घंटों तक चली थी. इसके बाद सीबीआई मनीष सिसोदिया का कंप्यूटर व फोन जब्त कर लिया था. 


आप ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना


सीबीआई की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा था कि, "सीबीआई (CBI) ने मेरे घर की तलाशी ली है. अधिकारी मेरा कंप्यूटर व फोन जब्त कर ले गए हैं. मैंने जांच एजेंसी का पूरा सहयोग किया और आगे भी करता रहूंगा. मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है इसलिए मैं चिंतित नहीं है. हम जानते हैं कि सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है." इस छापेमारी के बाद आप (AAP) ने केंद्र सरकार पर सीबीआई का दुरुपयोग कर राजनीतिक साजिश के तहत छापेमारी करवाने का आरोप लगाया था. 


ये भी पढ़ें- 


Explained: मनीष सिसोदिया का लैपटॉप और मोबाइल जब्त, जानें जांच एजेंसियां कैसे जुटाती हैं सबूत, पर्सनल डेटा को लेकर क्या हैं नियम


Manish Sisodia-CBI Raids: CBI रेड के बाद बोले मनीष सिसोदिया- दो-चार दिन में मुझे कर लेंगे गिरफ्तार, ये केजरीवाल को रोकने की कोशिश