New Delhi Liquor Policy: दिल्ली की राऊस एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपी विजय नायर (Vijay Nayar) और समीर महेंद्रू (Sameer Mahendru) की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 14 दिन के लिए बढ़ा दी है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से भी सीबीआई ने हाल ही में पूछताछ की थी.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार आरोपी विजय नायर को गुरुवार को राऊस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. विजय नायर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. विजय नायर फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है.
कई जगहों पर चल रहा है सर्च ऑपरेशन
अदालत में सीबीआई ने कहा कि इस मामले को लेकर अभी जांच जारी है. सीबीआई ने बताया कि कई जगहों पर अभी उनका सर्च ऑपरेशन चल रहा है. यहां पर कुछ और गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं औक कुछ के बयान दर्ज किए जाने बाकी हैं इसलिए विजय नायर की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी जाए. जिसके बाद अदालत ने विजय नायर की न्यायिक हिरासत 3 नवंबर तक बढ़ा दी.
ईडी ने हिरासत बढ़ाने की मांग की
इस दौरान ई़डी ने भी आरोपी समीर की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की. आबकारी नीति के मामले में समीर को ईडी ने अरेस्ट किया था. ईडी ने भी अदालत से समीर की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की. ईडी के वकील ने अदालत में कहा कि समीर महेंद्रु के मामले में जांच जारी है. अब तक 16 लोगों के बयान भी दर्ज किये गए है.
कब होगी समीर महेंद्रु की मेडिकल रिपोर्ट पर सुनवाई
जिसके बाद अदालत ने समीर की भी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 3 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी. समीर महेंद्रु के वकील ने महेंद्रु को तिहाड़ की जेल नंबर 4 से जेल 3 में ट्रांसफर करने की मांग की. साथ ही जेल सुपरिटेंडेंट से समीर की मेडिकल रिपोर्ट तलब करने की मांग की. समीर महेंद्रु की मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) पर 28 अक्टूबर को सुनवाई होगी.