नई दिल्ली: राजधानी में अब शराब पीने वालों को अपनी जेबें और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. दिल्ली सरकार ने शराब की बिक्री पर 'स्पेशल कोरोना फीस' लगा दी है. एमआरपी पर 70 फीसदी और जोड़कर पैसे अदा करने होंगे. दिल्ली सरकार ने ये फैसला शराब की दुकानों पर भारी भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने के मद्देनजर लिया है.


सोमवार को 40 दिन बाद शराब की दुकानें जब फिर से खोली गयीं, तो दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ जगहों पर सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन किया गया. शराब की दुकानों को भीड़ के अनियंत्रित होने की वजह से बंद भी करना पड़ा. यही नहीं, कई जगह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा था.


70% कोरोना टैक्स के बाद शराब के कुछ ब्रांड्स (750ml) की नई कीमत जानिए




  • 100 PIPER DELUXE SCOTCH WHISKY पुरानी कीमत- 1400, नई कीमत- 2380

  • 8PM PREMIUM BLACK RESERVE WHISKY पुरानी कीमत- 500, नई कीमत- 850

  • AFTER DARK PREMIUM WHISKY पुरानी कीमत- 450, नई कीमत- 765

  • ALL TIME WHISKY PREMIUM WHISKY पुरानी कीमत- 500, नई कीमत- 850

  • AMORA RED WINE पुरानी कीमत- 400, नई कीमत- 650

  • ANTIQUITY BLUE ULTRA PREMIUM पुरानी कीमत- 900, नई कीमत- 1530

  • ARTIC VODKA NATURAL ORANGE पुरानी कीमत- 900, नई कीमत- 1530

  • BIG BOSS PREMIUM पुरानी कीमत- 330, नई कीमत- 561

  • BLACK BOW BLENDED LUXURY पुरानी कीमत- 800, नई कीमत- 1599

  • BRIHANS PREMIUM पुरानी कीमत- 330, नई कीमत- 561

  • KING'S GOLD WHISKY पुरानी कीमत- 370, नई कीमत- 629

  • ROYAL ACE PRESTIGE पुरानी कीमत- 400, नई कीमत- 650

  • TEACHER HIGHLAND CREAM पुरानी कीमत- 1500, नई कीमत- 2550


बता दें, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार से लॉकडाउन की अवधि दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दी थी. साथ ही ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब और तंबाकू की दुकाने खोलने की अनुमति दी थी. लेकिन मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश में कहा गया था कि दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारों को भी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा.


ये भी पढ़िए-


कोरोना काल में पिछला 24 घंटा सबसे बुरा, सबसे अधिक 195 मौत और सबसे ज्यादा 3900 नए केस आए