Delhi Liquor Scam: 'सिसोदिया के बाद अब CBI करेगी KCR की बेटी कविता को गिरफ्तार', दिल्ली शराब घोटाला मामले में BJP का दावा
CBI Investigation On Delhi Liquor Scam: सीबीआई (CBI) दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है. मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है.
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही बीजेपी के तमाम नेता हमलावर हैं. अब बीजेपी नेता विवेक ने दावा किया है कि जल्द ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) की बेटी कलवकुंतला कविता (K Kavitha) को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
बीजेपी नेता विवेक ने दावा किया कि भारत राष्ट्र समिति (BRS) एमएलसी कविता ने आम आदमी पार्टी (AAP) को पंजाब और गुजरात चुनाव में 150 करोड़ रुपये दिए थे. शराब घोटाले में कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है. कविता को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इससे पहले बीजेपी के नेताओं ने अगला नंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बताया था.
कविता से ED कर चुकी है पूछताछ
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति मामले में आरोप पत्र में कविता का नाम शामिल किया था. इसमें उनपर एक शराब कंपनी में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने का आरोप लगा था. जांच एजेंसी ने उनसे 11 दिसंबर 2022 को उनके हैदराबाद स्थित आवास पर पूछताछ की थी. इसके बाद कविता ने भी एजेंसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ईडी एक ऐसे राज्य में दस्तक दे रही है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले बीजेपी का शासन नहीं था.
पांच दिन की सीबीआई कस्टडी में सिसोदिया
बता दें कि, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को रविवार (26 फरवरी) को आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार लिया गया था. इसके बाद 27 फरवरी को मेडिकल टेस्ट के बाद उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. अब उन्हें पांच दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया है. वहीं, इस गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामले में दोपहर 3:50 बजे सुनवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें: