Delhi Liquor Scam Case Highlights: 'लोकसभा चुनाव से पहले मुझे जेल में भेजने की कोशिश कर रही बीजेपी...', ED के समन पर बोले अरविंद केजरीवाल
Delhi Liquor Scam Case Updates: ईडी ने सीएम केजरीवाल को 3 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. इसके बाद आप नेताओं ने दावा किया कि ईडी आज केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है.
LIVE
Background
Delhi Liquor Scam: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सियासी घमासान तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर रेड डालेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. हालांकि, ईडी सूत्रों ने इन दावों को सिर्फ अफवाह बताया. सूत्रों के मुताबिक, ईडी आज न केजरीवाल से पूछताछ करेगी न ही उन्हें गिरफ्तार करेगी. अभी जांच एजेंसी केजरीवाल के जवाब की जांच कर रही है. इसके बाद ईडी दिल्ली शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए चौथा नोटिस भेजेगी. ईडी सूत्रों के दावे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया. केजरीवाल ने कहा कि ईडी अगर उन्हें सही समन भेजती है, तो वे जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं.
दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ये दावा ऐसे वक्त पर किया था, जब ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को 3 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इसके बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने दावा किया कि खबर आ रही है कि ED गुरुवार सुबह केजरीवाल के घर पर छापेमारी कर सकती है और उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इतना ही नहीं आतिशी ने लोकसभा चुनाव के वक्त ईडी के समन पर भी सवाल उठाए. उधर, केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका के बीच गुरुवार सुबह से ही आप नेताओं का पार्टी दफ्तर पर जुटना शुरू हो गया है. केजरीवाल के आवास और पार्टी दफ्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की संभावना- आतिशी
आप नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बुधवार देर रात ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की संभावना है. इससे पहले केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के सामने पेश होने को कहा गया था. केजरीवाल को ईडी से तीसरा समन मिला था. इससे पहले भी वह दो नवंबर और 21 दिसंबर को ईडी के समन पर पेश नहीं हुए थे.
ईमानदारी का दूसरा नाम हैं केजरीवाल
Delhi Liquor Scam Case Updates: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के अंदर ईमानदारी का दूसरा नाम हैं. वे अपने ईमानदारी के दम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं. जो बीजेपी में शामिल हो गए, वे जांच एजेंसियों से बच गए. अगर आज मनीष सिसोदिया ,संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो जाएं, तो वे भी जेल से बाहर होंगे. जो लोग जनता के मुद्दे उठा रहे हैं, उनको जेल में डाला जा रहा है. अरविंद केजरीवाल प्रजातंत्र को बचाने निकले हैं. ईडी के बारे में हम लोगों के पास सूचना थी. लेकिन ईडी कलाकारी कर रही है.
कानून से ऊपर नहीं हैं केजरीवाल- बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल भूल रहे हैं कि वह कानून से ऊपर नहीं हैं. स्वराज ने कहा, ‘ईडी ने तीन समन भेजे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जांच से भाग रहे हैं. वह जांच में शामिल नहीं होना चाहते.’
बीजेपी ने केजरीवाल पर लगाया जांच के भागने का आरोप
बीजेपी की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल शोर मचा रहे हैं कि उनके मुख्यमंत्री कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं. उन्होंने चोरी और भ्रष्टाचार किया है और अब वे हंगामा कर रहे हैं. जांच एजेंसी ने आपको प्रमाण देने का मौका दिया है, लेकिन आप भाग रहे हैं और भगोड़े की तरह व्यवहार कर रहे हैं.’
संजय सिंह जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे
शराब नीति मामले में जेल में बंद आप नेता संजय सिंह जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने याचिका दायर कर जमानत देने की मांग की है.