Delhi Liquor Scam Case Highlights: 'लोकसभा चुनाव से पहले मुझे जेल में भेजने की कोशिश कर रही बीजेपी...', ED के समन पर बोले अरविंद केजरीवाल
Delhi Liquor Scam Case Updates: ईडी ने सीएम केजरीवाल को 3 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए. इसके बाद आप नेताओं ने दावा किया कि ईडी आज केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है.
आप नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बुधवार देर रात ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की संभावना है. इससे पहले केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के सामने पेश होने को कहा गया था. केजरीवाल को ईडी से तीसरा समन मिला था. इससे पहले भी वह दो नवंबर और 21 दिसंबर को ईडी के समन पर पेश नहीं हुए थे.
Delhi Liquor Scam Case Updates: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के अंदर ईमानदारी का दूसरा नाम हैं. वे अपने ईमानदारी के दम पर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं. जो बीजेपी में शामिल हो गए, वे जांच एजेंसियों से बच गए. अगर आज मनीष सिसोदिया ,संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो जाएं, तो वे भी जेल से बाहर होंगे. जो लोग जनता के मुद्दे उठा रहे हैं, उनको जेल में डाला जा रहा है. अरविंद केजरीवाल प्रजातंत्र को बचाने निकले हैं. ईडी के बारे में हम लोगों के पास सूचना थी. लेकिन ईडी कलाकारी कर रही है.
बीजेपी प्रवक्ता बांसुरी स्वराज ने कहा कि केजरीवाल भूल रहे हैं कि वह कानून से ऊपर नहीं हैं. स्वराज ने कहा, ‘ईडी ने तीन समन भेजे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जांच से भाग रहे हैं. वह जांच में शामिल नहीं होना चाहते.’
बीजेपी की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल शोर मचा रहे हैं कि उनके मुख्यमंत्री कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं. उन्होंने चोरी और भ्रष्टाचार किया है और अब वे हंगामा कर रहे हैं. जांच एजेंसी ने आपको प्रमाण देने का मौका दिया है, लेकिन आप भाग रहे हैं और भगोड़े की तरह व्यवहार कर रहे हैं.’
शराब नीति मामले में जेल में बंद आप नेता संजय सिंह जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने याचिका दायर कर जमानत देने की मांग की है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सच्चाई ये है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं था. बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है. मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है और बीजेपी उसे नुकसान पहुंचाना चाहती है. मेरे वकीलों ने मुझे बताया है कि ईडी के समन अवैध हैं. बीजेपी का मकसद मेरी जांच करवाना नहीं है, बल्कि मेरे लोकसभा चुनाव के अभियान को रोकना है. वो मुझे जांच के नाम पर बुलाना चाहते हैं और फिर गिरफ्तार करना चाहते हैं.
Arvind Kejriwal on ED Summon: केजरीवाल ने कहा, सीबिआई ने मुझे 8 महीने पहले मुझे बुलाया था मैं गया था, लेकिन ईडी के समन गैरकानूनी हैं. ये पूछताछ के बहाने मुझे अरेस्ट करना चाहते हैं. जो बीजेपी से नहीं मिलता, उसे ये जेल भेज देते हैं. मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को भी इन्होंने इसलिए जेल में डाला. अगर वे भी बीजेपी से हाथ मिला लेते , तो जेल से बाहर होते. जो भी इनसे हाथ मिला लेता है, वह ईमानदार हो जाता है. जो कुछ भी इस देश में चल रहा है वह खतरनाक है. हमारे शरीर में खून का हर कतरा देश के लिए है. हम हमेशा देश के लिए लड़े हैं.
Delhi Liquor Scam Case Live Updates: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप लोग दो साल से शराब घोटाले का नाम सुन रहे हैं. लेकिन अभी तक घोटाले में एक भी पैसा नहीं मिला. क्योंकि घोटाला हुआ ही नहीं. अगर होता तो पैसा मिलता. उन्होंने कहा, बीजेपी झूठे आरोप लगाकर मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, खुलेआम गुंडा गर्दी चल रही है. किसी को भी पकड़कर जेल डाल दो. मेरी सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी है. ये झूठे केस लगाकर मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं. मेरे वकील ने बताया कि ये सभी समन गैरकानूनी हैं. ये गैरकानूनी क्यों हैं, इनका जवाब मैंने ईडी को दिए हैं. अगर ये सही समन भेजते हैं, तो मैं जांच में सहयोग करूंगा. बीजेपी का मकसद सही जांच करना नहीं है, बल्कि लोकसभा चुनाव में मुझे प्रचार करने से रोकना. इनका मकसद है कि मुझे पूछताछ के बहाने बुला लो और गिरफ्तार कर लो, ताकि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर पाऊं.
Delhi Liquor Scam Case Live Updates: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान आरोपों पर जवाब दे सकते हैं.
Delhi Liquor Scam Case Updates: ED द्वारा गिरफ्तारी के दावे के बीच अरविंद केजरीवाल तीन दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे. वे यहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार करने के लिए जाएंगे. केजरीवाल 6, 7, 8 जनवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे. यहां वे कार्यकर्ता सम्मलेन और जनसभा को संबोधित करेंगे. केजरीवाल जेल में बंद आप विधायक चैतर बसावा से भी मिलेंगे. वे बसावा के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इसी बीच अगर ED उन्हें फिर समन भेजती है, तो केजरीवाल फिर तय कार्यक्रम का हवाला देकर पेश होने से इनकार कर सकते हैं.
Delhi Liquor Scam Case Updates: अरविंद केजरीवाल के घर की तरफ जाने वाले रास्ते को अब खोल दिया गया है. इस रास्ते पर दोनों तरफ गेट लगे हुए हैं, जिनको सुबह बंद कर रखा था और उस गेट के आगे भी बैरिकेडिंग लगी हुई थी. गेट बंद करने की बड़ी वजह यही थी कि अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और नेता इकट्ठा न हो जाएं. इसी को देखते हुए ही यहां सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी. फिलहाल सुरक्षा बरकरार है, लेकिन रास्ते को खोल दिया गया है.
ईडी ने आप द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के दावे को अफवाह बताया है. ईडी सूत्रों ने बताया कि आज न केजरीवाल से पूछताछ की जाएगी और न ही उनकी गिरफ्तारी होगी. अभी जांच एजेंसी केजरीवाल के जवाब की जांच कर रही है. इसके बाद ईडी दिल्ली शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए चौथा नोटिस भेजेगी.
केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने दावा किया कि खबर आ रही है कि ED गुरुवार सुबह केजरीवाल के घर पर छापेमारी कर सकती है और उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इतना ही नहीं आतिशी ने लोकसभा चुनाव के वक्त ईडी के समन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, केजरीवाल ED के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं. ईडी ने पिछले दो हफ्तों में तीन समन जारी किए. लेकिन ईडी लिखित में सवाल उपलब्ध नहीं करा रही.
आतिशी मार्लेना की तरह ही दिल्ली सरकार के एक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी ट्वीट कर यही दावा किया. भारद्वाज ने लिखा, सुनने में आ रहा है कि कल सीएम केजरीवाल के घर पर ED पहुंच कर उन्हें गिरफ्तार करने वाली है. आप नेता जैस्मीन शाह ने ट्विटर पर लिखा, सूत्रों ने पुष्टि की है कि ED गुरुवार को केजरीवाल के घर पर रेड डालेगी. उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.
केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके आवास पर ईडी की छापेमारी की आशंका के बीच आप नेता पार्टी मुख्यालय पर जुटने लगे हैं. उधर, केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर की तरफ जाने वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास के स्टाफ को भी अंदर जाने से रोक दिया गया है. केजरीवाल को ईडी ने बुधवार को कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, केजरीवाल पेश नहीं हुए, उन्होंने जांच एजेंसी को जवाब भेजकर कहा कि वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, केजरीवाल ने ईडी के समन को अवैध बताया.
आप ने आरोप लगाया कि ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना चाहती है और उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकना चाहती है. आप का आरोप है कि सरकार विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करना चाहती थी और उसने भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. ईडी ने केजरीवाल को दो नवंबर और 21 दिसंबर को दो समन जारी किए थे. लेकिन केजरीवाल के पेश नहीं होने के बाद ईडी ने 3 जनवरी को केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था.
Delhi liquor scam: बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि केजरीवाल डर के मारे कांप रहे हैं और ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं क्योंकि वे दिल्ली शराब नीति घोटाले के किंगपिन हैं. उन्होंने कहा, यह कहना गलत नहीं होगा कि केजरीवाल आज डरे हुए हैं क्योंकि वह जानते हैं कि उनकी गिरफ्तारी होगी, उन्हें पता है कि वह सरगना हैं और उनके पास (ईडी के सवालों का) कोई जवाब नहीं है. इसलिए वह प्रक्रिया से बचने की कोशिश कर रहे हैं. उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, आज एक बार फिर अरविंद केजरीवाल तीसरे समन से बच गए हैं. इससे पता चलता है कि छिपाने के लिए कुछ है, और यही कारण है कि वह एक अपराधी की तरह फरार हैं.
दिल्ली सरकार ने 2021 में नई शराब नीति लागू की थी. इसमें भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. अगस्त 2022 में सीबीआई ने केस दर्ज किया और जांच शुरू की. इस कथित घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच कर रही है. इस केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है.
बैकग्राउंड
Delhi Liquor Scam: लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सियासी घमासान तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर रेड डालेगी और उन्हें गिरफ्तार कर लेगी. हालांकि, ईडी सूत्रों ने इन दावों को सिर्फ अफवाह बताया. सूत्रों के मुताबिक, ईडी आज न केजरीवाल से पूछताछ करेगी न ही उन्हें गिरफ्तार करेगी. अभी जांच एजेंसी केजरीवाल के जवाब की जांच कर रही है. इसके बाद ईडी दिल्ली शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए चौथा नोटिस भेजेगी. ईडी सूत्रों के दावे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ईडी के समन को गैरकानूनी बताया. केजरीवाल ने कहा कि ईडी अगर उन्हें सही समन भेजती है, तो वे जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं.
दरअसल, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ये दावा ऐसे वक्त पर किया था, जब ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को 3 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा था, लेकिन वे ईडी के सामने पेश नहीं हुए. इसके बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने दावा किया कि खबर आ रही है कि ED गुरुवार सुबह केजरीवाल के घर पर छापेमारी कर सकती है और उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इतना ही नहीं आतिशी ने लोकसभा चुनाव के वक्त ईडी के समन पर भी सवाल उठाए. उधर, केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका के बीच गुरुवार सुबह से ही आप नेताओं का पार्टी दफ्तर पर जुटना शुरू हो गया है. केजरीवाल के आवास और पार्टी दफ्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -