Delhi liquor Scam: सवालों की लिस्ट लेकर तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी से पूछताछ करने पहुंची CBI, कविता ने कहा था- जांच के लिए हूं तैयार
Telangana: दिल्ली शराब घोटाले के मामले में CBI ने तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी कविता से उनके आवास पर पूछताछ की. इससे पहले कविता ने कहा था कि वह केंद्रीय एजेंसी के साथ पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगी.
Delhi liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले मामले में CBI ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और तेलंगाना विधान परिषद सदस्य कलवकुंतला कविता से उनके आवास पर पूछताछ की. इस दौरान के कविता ने भी CBI का सहयोग किया. इससे पहले भी वह कह चुकी थीं कि वह केंद्रीय एजेंसी के साथ पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगी. अपने समर्थकों से भी उन्होंने सहयोग करने का अनुरोध किया था.
इसके बावजूद सीबीआई की पूछताछ से पहले टीआरएस कार्यकर्ताओं ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित कविता के आवास के आसपास पोस्टर लगा दिए थे. इसमें लिखा था कि एक योद्धा की बेटी कभी नहीं डरेगी, हम कविता के साथ हैं. गौरतलब है कि सीबीआई ने पहले से समन जारी किया था. लेकिन कविता ने अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए सीबीआई से कोई अन्य तारीख देने के लिए अपील की थी. कविता ने पांच दिसंबर को सीबीआई को पत्र लिखा था. इसके बाद अधिकारियों ने 11 दिसंबर को कविता के घर जाने का फैसला किया.
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक रिमांड रिपोर्ट में के कविता का नाम सामने आया था. इसके बाद के कविता ने कहा कि मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं. इसा क्रम में सीबीआई ने 25 नवंबर को इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोप पत्र दायर किया था.
मिली जानकारी के अनुसार जांच से पहले के कविता ने अपने पार्टी कैडर और उनके समर्थकों से गुजारिश की है कि वे उनके आवास पर इकट्ठा न हों. इसके बावजूद शहर भर में के कविता के समर्थन ने बैनर-पोस्टर लगे थे. इसको देखते हुए प्रशासन ने एमएलसी कविता के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी.