दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया के बाद अब तेलंगाना सीएम की बेटी पर शिकंजा, 9 मार्च को ED करेगी पूछताछ
CM KCR Daughter K Kavitha: ईडी समन पर के. कविता ने कहा, "मुझे 9 मार्च को दिल्ली में पेश होने के लिए समन भेजा है. कानून का पालन करने वाले नागरिक के तौर पर मैं जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग करूंगी."
Delhi Liquor Scam: दिल्ली के शराब केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता पर शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने कविता को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार (9 मार्च) को बुलाया है. उन्हें समन भेजा गया है. वह बुधवार (8 मार्च) शाम को दिल्ली पहुंच गईं. हालांकि ED की पूछताछ के लिए उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी से एक हफ्ते का समय मांगा है.
उन्होंने कहा, "वह जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करेंगी, लेकिन महिला आरक्षण बिल के समर्थन में दिल्ली में 10 मार्च को उनके प्रस्तावित धरने के मद्देनजर बयान की तारीख पर कानूनी राय लेंगी." भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता से इससे पहले CBI हैदराबाद में पूछताछ कर चुकी है. 12 दिसम्बर को हुई पूछताछ में के. कविता से करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई थी.
कविता के CA को मिल गई जमानत
इससे पहले दिल्ली आबकारी नीति मामले में आरोपी कविता के चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरांटला को सोमवार (6 मार्च) को कोर्ट से राहत मिली थी. राउज एवेन्यू कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई थी. गोरांटला को नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भूमिका और हैदराबाद स्थित थोक-खुदरा लाइसेंसधारियों, उनके लाभार्थी मालिकों को गलत लाभ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
तिहाड़ में बंद हैं मनीष सिसोदिया
इस मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया को CBI ने 26 फरवरी को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. सिसोदिया इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें तिहाड़ जेल में जेल नंबर-1 में रखा गया है. इसको लेकर आप ने बीजेपी पर सिसोदिया की हत्या कराने का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें-Karnataka Hijab Row: एग्जाम में हिजाब पहनने की अनुमति नहीं, बीजेपी बोली- 'हम कानून पर चला रहे सरकार...'