TRS MLC Kavitha Slams BJP Government: दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड रिपोर्ट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (CM KCR) के बेटी कविता (K Kavitha) का नाम सामने आने के बाद फिर से बीजेपी और टीआरएस (TRS) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी है.


TRS MLC कविता ने 1 दिसंबर को हैदराबाद में केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा, देश में मोदी सरकार 8 साल पहले आई. इन 8 सालों में करीब 9 राज्यों में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार है. उनको गिराकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनाई गई. देश के बच्चे भी जानते हैं कि किसी प्रदेश में चुनाव होने वाला होता है, तो वहां मोदी जी से पहले ईडी पहुंच जाती है.


दरअसल, बुधवार को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले को लेकर अपनी रिमांड रिपोर्ट में टीआरएस एमएलसी के. कविता का नाम नामित किया था. ईडी की रिपोर्ट में कविता का नाम साउथ ग्रुप के सदस्यों में से एक के रूप में आया है. 


कविता ने बीजेपी पर लगाए आरोप


TRS नेता कविता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "सरकार हमें सलाखों के पीछे डाल सकती है, लेकिन हम फिर भी लोगों के लिए काम करते रहेंगे और बीजेपी की विफलताओं को उजागर करेंगे. तेलंगाना में टीआरएस सरकार सुचारू रूप से चल रही है." कविता ने बीजेपी पर तेलंगाना सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया. कहा, "बीजेपी तेलंगाना में भी ओछो राजनीति कर रही है और ईडी से डराने की कोशिश की जा रही है. अगले साल चुनाव हैं और राज्य में पीएम से पहले ईडी आ चुकी है. हमने उनका स्वागत किया है और हम उनके साथ सहयोग करेंगे. देश के हर बच्चे को पता है कि अब ईडी क्या करती है?"


ED का दावा


ईडी का दावा है कि ये वो ही ग्रुप है जिसने एक अन्य कारोबारी के जरिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी. जांच एजेंसी ने दिल्ली की स्पेशल कोर्ट को बताया कि आम आदमी पार्टी के कम्यूनिकेशन इंचार्ज विजय नायर को आप नेताओं को देने के लिए कम से कम 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली थी.


ईडी ने कोर्ट से कहा कि यह पैसा 'एक समूह से आया था, जिसे साउथ ग्रुप कहा जाता है. यह ग्रुप सरथ रेड्डी, के कविता, मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा ऑपरेट किया जाता है. ईडी ने ये भी दावा किया कि शराब घोटाले के आरोपी अमित अरोड़ा के बयान के आधार पर कविता का नाम रिपोर्ट में शामिल किया गया है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Gujarat Election 2022: क्या बागी नेता बढ़ाएंगे बड़ी पार्टियों की मुश्किलें, 50 विधानसभा जहां 10 से ज्यादा उम्मीदवार एक सीट पर लड़ रहे चुनाव