Hyderabad News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और एमएलसी के. कविता ने सीबीआई को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने एजेंसी से अनुरोध किया है कि वह कथित दिल्ली शराब घोटाले मामले की प्राथमिकी और शिकायत प्रतियों के साथ उसे साबित करे. गौरतलब है कि सीबीआई ने कविता को समन भेजा है. साथ ही छह दिसंबर को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है.


केंद्रीय एजेंसी ने कविता को सीआरपीसी की धारा-160 के तहत नोटिस जारी किया है और छह दिसंबर को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए अपनी सुविधा के अनुसार उपयुक्त स्थान के बारे में बताने को कहा है. नोटिस का जवाब देते हुए कविता ने एक बयान में कहा कि उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया है कि वे उनसे उनके हैदराबाद स्थित आवास पर मिल सकते हैं. 


किसी भी जांच का सामना करने को तैयार हूं: कविता


कविता को भेजे नोटिस में सीबीआई ने कहा है कि जांच के दौरान कुछ तथ्य सामने आए हैं, जिनसे कविता वाकिफ हो सकती हैं. इसलिए, जांच के हित में ऐसे तथ्यों को लेकर पूछताछ जरूरी है. गौरतलब है कि घोटाले में कथित रूप से रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली की एक अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर रिमांड रिपोर्ट में कविता का नाम आने के बाद उन्होंने कहा था कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं.


बता दें कि सीबीआई ने अगस्त में दिल्ली के शराब घोटाले में एक मामला दर्ज किया था और आठ लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था. ईडी भी इसी मामले को लेकर कविता की जांच कर रही है. हालांकि, कविता का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का भाजपा राजनीतिक बदले के लिए इस्तेमाल कर रही है. 


ये भी पढ़ें: Delhi Riots: दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद और खालिद सैफी बरी, कड़कड़डूमा कोर्ट ने सुनाया फैसला