Arvind Kejriwal ED Summon: दिल्ली कथित शराब घोटाला मामले में एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल एक बार सीबीआई की पूछताछ में पेश हुए थे, लेकिन ईडी की पूछताछ में अब तक वे पेश नहीं हुए हैं. ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को अब तक 8 समन भेजे हैं.
राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी ईडी
अभी तक सीएम केजरीवाल एक बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए, जिसे लेकर ईडी ने दो बार राउज एवेन्यू कोर्ट में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. ईडी ने हवाला दिया था कि अरविंद केजरीवाल एक जन प्रतिनिधि हैं और वे ईडी के पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं. इस मामले में पहली सुनवाई के दौरान सीएम केजरीवाल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की सुनवाई में शामिल हुए थे.
उन्होंने बजट सत्र का हवाला देकर थोड़ी राहत मांगी थी, जिसके बाद कोर्ट की दूसरी सुनवाई में उन्हें फिजिकल तौर पर 16 मार्च को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 16 मार्च को कोर्ट में पेश होने से बचने के लिए सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन शुक्रवार (15 मार्च) को उन्हें सेशन कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली.
अरविंद केजरीवाल पर आरोप
- ईडी की जांच में सामने आया है कि प्रोसीड ऑफ क्राइम के दौरान आम आदमी पार्टी तक 338 करोड़ रुपये पहुंचे.
मनीष सिसोदिया की बेल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने 338 करोड रुपये की मनी ट्रेल कोर्ट के सामने रखी थी, जिसमें यह साबित हो रहा था कि आबकारी नीति के दौरान शराब माफिया से 338 करोड रुपये आम आदमी पार्टी तक पहुंचा. ईडी ने कहा था कि पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल हैं इसलिए उनसे पूछताछ करना जरूरी है
- आबकारी घोटाले के आरोपी इंडोस्पिरिट के डायरेक्टर समीर महेंद्रू ने पूछताछ में ईडी को बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी विजय नायर ने उसकी मुलाकात फेस टाइम एप्प के जरिये अरविंद केजरीवाल से करवाई थी. जिसमें अरविंद केजरीवाल ने उससे बोला था कि विजय नायर उसका आदमी है और उसे नायर पर भरोसा रखना चाहिए.
- नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर भी मीटिंग हुई थी.
- मनीष सिसोदिया के तत्कालीन सचिव सी अरविंद ने पूछताछ के दौरान बताया कि आबकारी नीति में 6 फीसदी का मार्जिन प्रॉफिट था, जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल की मंजूरी से ही 12 फीसदी किया गया था. यानी आबकारी नीति बनाने में अरविंद केजरीवाल की भी भूमिका थी.
- नई आबकारी नीति को लेकर जो कैबिनेट बैठक हुई थी, वह कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई जाती है.
इन्हीं पांच बिंदुओं को आधार बनाकर ईडी केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है.