नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच यहां लोकनायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल को रविवार सुबह करीब 10 बजे ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार खत्म हो गया था


एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा, ‘‘हमारा ऑक्सीजन भंडार खत्म हो गया था और हमारे पास केवल दो घंटे के लिए ही ऑक्सीजन बची थी.’’ एलएनजेपी अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन व आप विधायक राघव चड्ढा ने अस्पताल में ऑक्सीजन का भंडार भरने के लिए क्रायोजेनिक टैंकर के रास्ते में होने के बारे में ट्वीट किया था.


अस्पताल को रविवार तड़के पांच मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली


उन्होंने रविवार को सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर ट्वीट किया, ‘‘अगले 30 मिनट में एलएनजेपी को क्रायोजेनिक टैंकर के जरिए तरल ऑक्सीजन मिलेगी. टैंकर रास्ते में है.’’ चड्ढा ने सर गंगाराम अस्पताल को भी देर रात करीब 12 बजकर 20 मिनट पर एक मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिलाने में मदद की थी. अस्पताल को रविवार तड़के पांच मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिली.


बता दें, कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने देशभर में कोहराम मचाया हुआ हैै. हर रोज अब तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 349,691 नए कोरोना केस आए और 2767 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,17,113 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को देश में 346,786 नए केस आए थे.


यह भी पढ़ें.


महाराष्ट्र को केंद्र से  रेमडेसिविर की 4.35 लाख शीशी मिलेंगी, CM ठाकरे ने पीएम मोदी का जताया आभार