1. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. अब दिल्ली में लॉकडाउन सोमवार तीन मई सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से छूट रहेगी. जानें क्या रहेगा बंद और क्या खुला https://bit.ly/3tSlNwe



2. देश में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच आज केंद्र सरकार ने 551 मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की मंजूरी दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया कि इन प्लांट को जल्द से जल्द चालू किया जाना चाहिए. ये प्लांट जिला स्तर पर ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ावा देंगे. इसके लिए पैसा पीएम केयर्स फंड से दिया जाएगा. https://bit.ly/3es9gt3



3. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना संकट की इस घड़ी में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से राजनीतिक काम को छोड़कर लोगों की मदद करने का आग्रह किया. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यही धर्म है. उन्होंने कहा, "सिस्टम फेल है इसलिए ये 'जन की बात' करना जरूरी है. इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है." https://bit.ly/3gC7s3f



4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 76वें एपिसोड में देश को संबोधित किया. पीएम ने कहा, "आज मैं आपसे मन की बात एक ऐसे समय कर रहा हूं. जब कोरोना हम सभी के धैर्य, हम सभी के दुख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है. कोरोना की पहली लहर का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौसले और आत्मविश्वास से भरा हुआ था लेकिन इस तूफान (दूसरी लहर) ने देश को झकझोर दिया है." https://bit.ly/3gxB9ma



5. कोरोना संकट के बीच एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान, एम्स के प्रोफेसर और एचओडी डॉ. नवीत विग और डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज़ डॉ. सुनील कुमार एक साथ सामने आए और उन्होंने लोगों के बीच पैदा हो रहे तमाम भ्रम को तोड़ने की कोशिश की. इन डॉक्टरों ने कोरोना से जुड़े तमाम अहम सवालों पर विस्तार से जवाब दिए. https://bit.ly/3xq1Ajs



CSK vs RCB: तूफानी अर्धशतक जड़ने वाले जडेजा ने झटके तीन विकेट, बैंगलोर को मिली पहली हार https://bit.ly/3dPkkS3



DC vs SRH, LIVE Score: दिल्ली की तेज शुरुआत, शॉ-धवन क्रीज पर https://bit.ly/3xya2gW

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.