नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से लॉकडाउन शुरू है. ये 31 मार्च तक चलेगा. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे इस लॉक डाउन का पालन करें. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने लॉक डाउन का पालन नहीं किया तो हमें लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कल से सख़्ती से कार्रवाई करनी पड़ेगी
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’मैं लोगों से लॉक डाउन के मानदंडों का पालन करने की अपील करता हूं जो कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किया गया है. कल से हम पब्लिक मूवमेंट पर सख्त लगाम करेंगे. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घरों में रहें.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘’लॉकडाउन समय के लिए एक आवश्यक उपाय है. कोरोना एक खतरनाक वायरस है और इससे निपटने के लिए हमें दूसरे देशों की गलतियों से सीखना चाहिए. हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है. इस लॉकडाउन से गरीब लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. हमने भोजन की कमी को रोकने के लिए जो भी आवश्यक उपाय किए हैं, लेकिन यदि आप अभी भी किसी को भोजन के लिए संघर्ष करते हुए पाते हैं तो उनकी मदद करें. हमें मिलकर इस लड़ाई को लड़ने की जरूरत है।’’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘’मकान मालिकों से मेरी गुज़ारिश है कि वह अपने किरायदारों से किराया अभी ना लें, ताकि किरायदार इस स्थिति में अपना घर चला सकें. ठेकेदारों से भी मेरी अपील है कि वो अपनी अपनी लेबर की सैलरी ना काटे बल्कि हो सके तो उनको एडवांस दे दें ताकि उनका घर खर्च चल सकें.’’
केजरीवाल ने कहा कि कल यानी मंगलवार से डीटीसी सर्विस को पचास फीसदी बढ़ाया जाएगा ताकि जो लोग जरूरी सेवाओं में लगे हुए हैं उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो. डीटीसी बसों की संख्या कम होने के कारण अस्पतालों, दिल्ली जल बोर्ड, बिजली बोर्ड और अन्य आवश्यक सेवा विभाग के कई कर्मचारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. इसलिए हम बसों की संख्या बढ़ा रहे हैं कल से 50 फीसदी बसें चलेंग. इससे आप सबको सुविधा मिलेगी.
लॉकडाउन में भी जारी रहेंगी ये सेवाएं
बता दें कि लॉकडाउन के समय दिल्ली में हेल्थ, बिजली, पानी, नगर निगम और डाक जेैसी सेवाएं जारी रहेंगी. दवा की दुकानें, फूड आइटम, राशन की दुकानें, सब्जी की दुकानें, बेकरी, डेयरी, मीट और मछली की दूकानें भी खुली रहेंगी. रेस्टूरेंट से खाना पैक कराकर ले जा सकते हैं. होम डिलिवरी भी जारी रहेंगी.