Delhi Loot Case: प्रगति मैदान टनल में लूट मामले की पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी, 5 लोग गिरफ्तार
Pragati Maidan Loot Case: दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान के अंडरपास पर हुई लूट मामले का खुलासा कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
![Delhi Loot Case: प्रगति मैदान टनल में लूट मामले की पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी, 5 लोग गिरफ्तार Delhi Loot Case Pragti Maidan Tunnel Heist Police Arrested 5 Accused ANN Delhi Loot Case: प्रगति मैदान टनल में लूट मामले की पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी, 5 लोग गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/3c87295172f9ed6404c301e8dadf675c1687847997999706_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Loot Case: दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके में अंडरपास पर कार रोककर लूट करने वाले मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, लूट का मास्टरमाइंड अपने साथियों के साथ बुराड़ी इलाके में एक किराए के कमरे में रह रहा था. लूट से ठीक 1 दिन पहले सभी आरोपी उस कमरे में शराब पार्टी कर रहे थे.
शराब पार्टी के दौरान गलती से किसी आरोपी से गोली चल गई और एक शख्स को गोली लग गई जिसके बाद उसके साथी उसको इलाज के लिए अस्पताल ले गए. इस दौरान वो उस अपाचे बाइक को भी साथ लेकर गए जो उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की थी. आरोपी के साथी उसको अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वापस चले गए.
पुलिस ने प्रगति मैदान लूट का कैसे किया खुलासा
लूट का सीसीटीवी वायरल होने के बाद बुराड़ी थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी ने लुटेरों की अपाचे बाइक पहचान ली जो वो अस्पताल लेकर आए थे. वो पुलिसकर्मी उस वक्त अस्पताल में मौजूद था. जिसके बाद अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो पता चला कि वो लड़के घायल के साथ हैं जिसको गलती से गोली लगने पर 1 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उसने इस बात को कुबूल लिया की प्रगति मैदान टनल में हुई, लूट उसी के साथियों ने की है जिसके बाद पुलिस ने लूट की इस वारदात से पर्दा उठा दिया. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये फोटो 23 जून की है, जब आरोपी को अस्पताल ले जाया गया. जब इस फोटो को सीसीटीवी फुटेज से मैच करवाया गया तो पूरा केस खुल गया.
22 सेकेंड की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश एक कैब का पीछा करते हैै और अंडरपास पर उसे रोक लेते हैं. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि कैब रुकते ही दोनों मोटरसाइकिल पर पीछे की सीट पर सवार बदमाश उतरकर अपनी बंदूकें निकालते हैं. फिर इनमें से एक बदमाश भागकर कैब चालक की सीट के पास जाता है जबकि दूसरा पिछले दरवाजे की तरफ बढ़ता है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)