नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें घटना को अंजाम देने में तनिक भी डर नहीं लग रहा है. बदमाश कभी सड़कों पर तो कभी घरों में घुसकर बंदूक की नोक पर घटना को अंजाम देने में हिचक भी नहीं रहे हैं. इन अपराधियों को पुलिस का भी डर नहीं सता रहा है. अपराधी पॉश इलाकों के घरों में घुसकर वारदात को अंजम दे रहे हैं और पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहे हैं.


कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में. यहां गुजरांवाला पार्ट टू इलाके में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया और फिर उनके सारे गहने, पैसे और फोन लूटकर फरार हो गए.


पुलिस के मुताबिक कारोबारी वरुण अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पार्टी में शामिल होने के बाद रात करीब 3 बजे घर पहुंचे थे. वरुण अपनी कार को पार्क करने के लिए अंदर घुसते हैं तो पहले से ही घात लागकर बैठे तीन अपराधी उनके पीछे-पीछे घुस गए. वरुण जैसे ही कार को पार्क करने के बाद मेन गेट बंद करने के लिए उतरते हैं, तीन नकाबपोश पिस्तौल की नोंक पर इन्हें काबू कर लेते हैं.


बंदूक दिखाकर तीनों बदमाश आसानी से लूट की वारदात को अंजाम दिया. परिवार को धमकी दी और वहां से भाग निकले. लूट के वक्त वरुण ने बीवी-बच्चों की हिफाजत को देखते हुए अपराधियों का विरोध नहीं किया. घटना से डरे वरुण का परिवार अपना चेहरा भी नहीं दिखाना चाहता है.


घटना को लेकर वरुण का परिवार दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. घर में हुई इस घटना की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी मैं कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.


घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि सीसीटीवी में दिख रहे बदमाशों को उसी रात आदर्श नगर इलाके में चेकिंग के दौरान घेरा गया था. उनपर फायरिंग भी की गई थी लेकिन बदमाश अपनी बाइक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए थे.


दिल्ली में गर्मी का प्रकोप जारी, सरकार ने 8वीं तक के छात्रों के लिए एक हफ्ते बढ़ाई छुट्टी


मुस्लिम युवक का आरोप 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर की गई पिटाई, ओवैसी ने RSS को घेरा