(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली: 22 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया लुटेरा, 1989 में दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार फजलू ने साल 1989 में अपने साथियों के साथ अंबेडकरनगर इलाके में एक दुकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस ने 22 साल से फरार चल रहे एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार फजलू ने साल 1989 में अपने साथियों के साथ अंबेडकरनगर इलाके में एक दुकान में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने इसे और इसके साथियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल भी बरामद किया था. फजलू को अदालत से ज़मानत भी मिल गयी थी, लेकिन उसके बाद ये फरार हो गया और मुकदमे के दौरान कभी भी अदालत में पेश नहीं हुआ.
साल 1998 में अदालत ने इसे प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया था, तब से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तारी के बाद फजलू बेल पर रिहा होने के बाद गायब हो गया था. इसके बाद 1998 में पटियाला कोर्ट ने इसे प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित कर दिया था. पिछले 22 सालों से कई बार पुलिस की अलग अलग टीमों ने इसकी तलाश की. लेकिन इसे ढूंढने में नाकाम रही. आखिरकार हारकर पुलिस ने इसकीं नॉट ट्रेसेबल की रिपोर्ट अदालत में लगा दी थी.
पुलिस ने दोबारा शुरू की पुराने मामलों में फरार आरोपियों की तलाश
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक धूल लगी पुरानी फाइलों को एक बार पुलिस ने खोलना शुरू किया है. अलग-अलग पुलिसकर्मियों को प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर को ढूंढने का टास्क दिया गया है. इसके बाद मंदिर मार्ग थाने को इस मामले में सफलता हासिल हुई और पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक फजलू इन 22 साल में कई शहर बदल चुका था. इन 22 सालों में यह राजस्थान और हरियाणा की जेलों में कई साल अलग-अलग मामलों में बंद रहा.