दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट तेजी से कम हो रहा है और कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 98 फीसदी के करीब पहुंच गई है. इसके साथ ही दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आई है.


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 10 महीनों में एक दिन में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या सबसे कम 22 जनवरी को रही है. 22 जनवरी को कुल 42 कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी. इन 42 मरीजों में से 31 दिल्ली के निवासी हैं, जबकि 11 दिल्ली से बाहर के निवासी हैं.


कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर 0.29 फीसदी है


पिछले 24 घन्टे के जारी आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली के अस्पतालों में कुल 9053 बेड कोरोना के मरीजों के लिये उपलब्ध हैं जिनमें से सिर्फ 854 बेड पर मरीज भर्ती हैं. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या दो हजार से कम हो गई है. मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या 1880 है, वहीं होम आइसोलेशन में 806 मरीज हैं. दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट लगातार कम होते हुए 0.26 फीसदी पर पहुंच गई है जो कि अब तक का सबसे कम स्तर है.


कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर 0.29 फीसदी है जो कि अब तक का सबसे कम स्तर है. इसके साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट 97.99 फीसदी पर पहुंच गया है जो कि अब तक की सबसे ज्यादा है. कोरोना की मृत्यु दर 1.7 फीसदी है.


यह भी पढ़ें.


दिल्ली एम्स में भर्ती हुए लालू यादव, निमोनिया होने की पुष्टि, किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही


Farmer Protest Live: 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड पर भ्रम बरकार, किसानों का दावा परेड के लिए पुलिस से बनी बात