Lumpy Virus in Delhi: अभी तक दिल्ली के आसपास के सभी राज्यों में लंपी वायरस का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा था. अब दिल्ली में भी लंपी वायरस (Delhi Lumpy Virus Case) के मामले में मिलने लगे हैं. अभी तक राजधानी में 173 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले वेस्ट और साउथ दिल्ली में देखने को मिल रहे हैं.


दिल्ली में लंपी वायरस के कुल 173 केस सामने आ चुके हैं. गोयला डेरी से 45, रेवला खानपुर एरिया से 40, घुम्मनहेड़ा एरिया से 21, नजफगढ़ एरिया से 16 और बाकी मामले अन्य इलाकों से सामने आए हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय (Gopal Ray) ने लंपी वायरस को लेकर जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में अभी डरने की जरूरत नहीं है और सरकार ने कुछ निर्णय लिए हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमित पशुओं को आइसोलेट करने की जरूरत है.


दिल्ली सरकार की तैयारी


मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पशुओं के इलाज के लिए दो मोबाइल वैटरनिटी क्लीनिक मंगाए गए हैं. इसी के साथ 11 रेपिड रिस्पॉन्स टीम तैयार की हैं. उन्होंने बताया कि इन टीमों से संपर्क कर तुरंत मदद ली जा सकती है. गोपाल राय ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लिए 4 टीमों को तैयार किया गया है, जो लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी.


सरकार ने जारी किया नंबर


गोपाल राय ने बताया कि सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए स्पेशल कंट्रोल रूम तैयार किया है. कंट्रोल रूम का नंबर 8287848586 है. इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. 24 घंटे इस नंबर पर मदद मांगी जा सकती है. गोपाल राय ने बताया कि अगर किसी को संक्रमित पशु की जानकारी मिलती है तो दिए गए नंबर पर संपर्क कर जानकारी दें.


लंबी वायरस का प्रकोप


देश के 12 राज्यों में इन दिनों लंपी वायरस नामक बीमारी पशुओं को निगल रही है. खासकर, राजस्थान में इसका कहर टूट रहा है. राज्य में 57 हजार मवेशियों की इस बीमारी से जान जा चुकी है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत देश के अन्य राज्यों में मवेशी को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर कदम उठाए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Explained: हजारों मवेशियों को निगल चुका है लंपी वायरस, जानिए इस बीमारी के बारे में सब कुछ


ये भी पढ़ें- India Coronavirus Cases: धीमी बनी हुई है कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 5554 नए मामले दर्ज, इतने लोगों ने गंवाई जान