सरकार गठन के बाद पहली बार राहुल गांधी से मिले आदित्य ठाकरे, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने आज दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की. इसे एक शिष्टाचार मुलाकात माना जा रहा है.
![सरकार गठन के बाद पहली बार राहुल गांधी से मिले आदित्य ठाकरे, कई मुद्दों पर हुई चर्चा Delhi: Maharashtra Minister Aaditya Thackeray meets Congress leader Rahul Gandhi today सरकार गठन के बाद पहली बार राहुल गांधी से मिले आदित्य ठाकरे, कई मुद्दों पर हुई चर्चा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/15120517/maharashtra-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने आज दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की. प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने के बाद दोनों ही नेताओं की ये पहली मुलाकात है. राहुल गांधी से मिलने आदित्य ठाकरे उनके दिल्ली स्थित आवास आए.
बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार है. प्रदेश में सरकार गठन से पहले भी आदित्य ठाकरे दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमनोहन सिंह से मिलने आए थे. तब उन्होंने दोनों ही नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया था.
आदित्य ठाकरे और राहुल गांधी के बीच ऐसे समय में मुलाकात हुई है जबकि मुंबई यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर आलोचना करने के बाद जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है. प्रोफेसर के खिलाफ प्राप्त शिकायतों के आधार पर जांच भी शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें-
सेना दिवस: सेना प्रमुख बोले- अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाक के इरादे नाकाम, आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
अगर अभी तक फास्टैग नहीं लिया है तो कैश लेन में जाएं वरना देना पड़ेगा दोगुना टोल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)