दिल्लीः लड़की की पिटाई का वायरल वीडियो बनाने वाला कॉल सेंटर मालिक गिरफ्तार
गुरुवार को इस मामले में पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 354 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. आरोपी रोहित तोमर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है.
नई दिल्लीः दिल्ली के तिलक नगर में लड़की की पिटाई करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मारपीट का वीडियो बनाने वाले अली हसन को गिरफ्तार कर लिया है.अली हसन उस कॉल सेंटर का मालिक है जहां ये वीडियो बनाया गया था. कॉल सेंटर में काम करने वाले चपरासी राजेश को भी गिरफ्तार किया गया है. लड़की की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
2 more people have been arrested by the police in connection with a case in Delhi's Tilak Nagar in which a man was seen beating a woman in a video. Accused Rohit Tomar was arrested yesterday. #Delhi
— ANI (@ANI) September 15, 2018
लड़की को पिटने वाला गिरफ्तार वीडियो में लड़की को पीटने वाले आरोपी रोहित तोमर को भी पुलिस ने बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. घटना के बाद से रोहित फरार चल रहा था. ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो में आरोपी रोहित तोमर पीड़िता को बुरी तरह से पिट रहा था. पुलिस ने वीडियो में दिख रही पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ उत्तम नगर थाने में रेप का मामला दर्ज किया था. दावा किया गया था कि ये वीडियो दिल्ली के तिलक नगर पुलिस स्टेशन का है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस बात से इनकार कर दिया था.
गुरुवार को इस मामले में पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 354 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. आरोपी रोहित तोमर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. पुलिस ने कहा कि वीडियो दो सितम्बर को उत्तर नगर में बनाया गया था.
गृहमंत्री ने दिया था कार्रवाई का निर्देश गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक को निर्देश दिया था कि उस वीडियो पर आवश्यक कार्रवाई करें जिसमें एक व्यक्ति एक महिला की बुरी तरह पिटाई करता हुआ दिख रहा है.
एक लड़की को एक युवक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। मैंने @DelhiPolice कमिश्नर से फ़ोन पर इस बारे में बात की है और इस पर उचित कारवाई करने के लिए कहा है।
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) September 14, 2018
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया था, ‘‘मैंने उस वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें एक युवक एक महिला की बुरी तरह पिटाई करता हुआ दिख रहा है. मैंने फोन पर दिल्ली पुलिस के आयुक्त से बात की और इस बारे में उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.’’
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड