नई दिल्लीः दिल्ली के तिलक नगर में लड़की की पिटाई करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मारपीट का वीडियो बनाने वाले अली हसन को गिरफ्तार कर लिया है.अली हसन उस कॉल सेंटर का मालिक है जहां ये वीडियो बनाया गया था. कॉल सेंटर में काम करने वाले चपरासी राजेश को भी गिरफ्तार किया गया है. लड़की की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
लड़की को पिटने वाला गिरफ्तार
वीडियो में लड़की को पीटने वाले आरोपी रोहित तोमर को भी पुलिस ने बीते शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था. घटना के बाद से रोहित फरार चल रहा था. ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो में आरोपी रोहित तोमर पीड़िता को बुरी तरह से पिट रहा था. पुलिस ने वीडियो में दिख रही पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ उत्तम नगर थाने में रेप का मामला दर्ज किया था. दावा किया गया था कि ये वीडियो दिल्ली के तिलक नगर पुलिस स्टेशन का है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस बात से इनकार कर दिया था.
गुरुवार को इस मामले में पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 354 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. आरोपी रोहित तोमर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. पुलिस ने कहा कि वीडियो दो सितम्बर को उत्तर नगर में बनाया गया था.
गृहमंत्री ने दिया था कार्रवाई का निर्देश
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक को निर्देश दिया था कि उस वीडियो पर आवश्यक कार्रवाई करें जिसमें एक व्यक्ति एक महिला की बुरी तरह पिटाई करता हुआ दिख रहा है.
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया था, ‘‘मैंने उस वीडियो का संज्ञान लिया है जिसमें एक युवक एक महिला की बुरी तरह पिटाई करता हुआ दिख रहा है. मैंने फोन पर दिल्ली पुलिस के आयुक्त से बात की और इस बारे में उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.’’
ये भी देखें
मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड