नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स ने दिल्ली पुलिस को फोन कर सूचना दी थी कि सीएम केजरीवाल को उड़ाने के लिए उसे हथियार दिया गया है. शख्स का नाम पप्पू बताया जा रहा है. पुलिस ने पप्पू को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि वह सफेदी का काम करता है. पुलिस के मुताबिक पप्पू ड्रग एडिक्ट है और उसने नशे की हालत में कॉल की थी.


पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने की पीसीआर पुलिस कंट्रोल रूम को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तुरंत दिल्ली पुलिस अलर्ट पर आ गई. आनन-फानन में आला अधिकारियों ने कॉल करने वाले शख्स की तलाशी शुरू कर दी. पुलिस रजिसटर्ड मोबाइल नंबर में दर्ज पते पर पहुंच गई. यह पता पहाड़गंज इलाके का था.


यहां पहुंचने के बाद पुलिस ने छापेमारी की तो पता चला कि वह शख्स कई साल पहले इस घर को खाली करके जा चुका है. पुलिस की कई टीमें लगातार उस मोबाइल नंबर को ट्रैक करने में जुटी हुई थी. पुलिस ने उस फोन नंबर को लगातार सर्विलांस पर रखा जिससे कॉल किया गया था.


इस मामले में आखिरकार मंगलवार सुबह पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और कॉलर को ओखला इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी पप्पू नशे का आदी है और वह सफेदी का काम करता है. सोमवार रात भी आरोपी ने नशे की हालत में ऐसा किया था. आरोपी फिलहाल दिल्ली से सटे फरीदाबाद इलाके में अपनी बहन के घर रहता था.


थाने का नाम सुनते ही अगर आपके जहन में आती है अलग तस्वीर तो क्लिक कर जरूर पढ़ें ये खबर, बदल जाएगी सोच