शख्स ने PCR पर फोन कर प्रधानमंत्री को मारने की दी धमकी, दिल्ली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पूछताछ में सलीम ने पुलिस को बताया कि वह वापस जेल जाना चाहता था. इसी के चलते उसने पीसीआर पर इस तरह की कॉल की पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी सलीम नशे का भी आदी है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार को एक शख्स ने पीसीआर पर कॉल की थी. कॉल करने वाले शख्स ने धमकी देते हुए कहा था कि मुझे मोदी को मारना है.
पुलिस ने जांच के बाद इस इलाके से आरोपी को किया गिरफ्तार
धमकी वाले इस कॉल के बाद दिल्ली पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने सबसे पहले तुरंत उस नंबर को टेक्निकल सर्विलांस पर लगा दिया, जिससे धमकी भरा फोन कॉल आया था. जांच के बाद पुलिस ने खजूरी खास थाना इलाके से सलीम नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
नशे का आदी है आरोपी, हाल ही में जेल से आया था बाहर
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी सलीम का पिछला क्रिमिनल बैकग्राउंड है और वह हाल ही में जेल से बाहर आया था. पूछताछ में सलीम ने पुलिस को बताया कि वह वापस जेल जाना चाहता था. इसी के चलते उसने पीसीआर पर इस तरह की कॉल की पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी सलीम नशे का भी आदी है.
CBI में ड्रेस कोड लागू करने के आदेश, जींस और कैजुअल जूतों पर लगी रोक