नई दिल्ली : देश की राजधानी में एक हत्या के मामले के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन मामला और उलझ गया. दरअसल, आरोपी ने जो खुलासा किया है उससे पुलिस अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं. मामला बुराड़ी इलाके का है. यहां एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या हुई है और आरोपी ने दावा किया है कि उसने उसके पूरे परिवार को भी मारकर दफना दिया था. पुलिस जांच में जुट गई है.


मुनव्वर नाम का प्रॉपर्टी डीलर जो बीएसपी से भी जुड़ा हुआ था


दरअसल, मुनव्वर नाम का प्रॉपर्टी डीलर जो बीएसपी से भी जुड़ा हुआ था, की शनिवार को हत्या हो गई थी. उसी के बिजनेस पार्टनर बंटी पर हत्या का आरोप है. मुनव्वर एख रेप केस में जेल में बंद था और हाल ही में बंटी की मदद से वो पे रोल पर बाहर आया था. इधर, मुनव्वर का परिवार अप्रैल महीने से गायब था.


यह भी पढ़ें : दिल्ली : संपत्ति के लालच में 'संतान' ने ही चला दी मां-बाप पर गोली, पिता की मौत


बंटी के साथ थाने जाकर परिवार के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी


हैरान करने वाली बात यह है कि जेल से बाहर आकर मुनव्वर ने बंटी के साथ थाने जाकर परिवार के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके ठीक बाद कथित तौर पर बंटी और मुनव्वर के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद बंटी ने मुनव्वर की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बंटी ने पुलिस को फोन कर किसी के घायल होने की जानकारी दी और मौके से फरार हो गया.


कॉल डिटेल्स और सर्विलांस के जरिए बंटी को गिरफ्तार किया गया


कॉल डिटेल्स और सर्विलांस के जरिए बंटी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने समझा कि उसने मामला सुलझा लिया. लेकिन, जैसे ही बंटी ने एक खुलासा किया, पुलिस अधिकारियों के माथे पर पसीना आ गया. बंटी के अनुसार उसने मुनव्वर को 20 लाख रूपये दे रखे थे. उसने दावा किया कि प्रॉपर्टी विवाद के चलते उसने मुनव्वर की पत्नी और 4 बच्चों को भी मारकर अलग-अलग जगह दफना रखा है. जिसमें से दो शवों को दिल्ली और दो को यूपी में ठिकाने लगाई है.


यह भी पढ़ें : एक रुपए की चकली खाई, पैसे नहीं दिए तो मासूमों का सिर मुंडवाया-नंगे घुमाया


शवों की बरामदगी जब तक नहीं होती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता


हालांकि पुलिस के मुताबिक बंटी बार बार बयान बदल रहा है. फिलहाल पुलिस बंटी को लेकर यूपी और दिल्ली में उन सभी स्थानो पर छापे मार रही है जहां उसने शवों को दफनाने का दावा किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शवों की बरामदगी जब तक नहीं होती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता कि बंटी के पूरे परिवार को खत्म करने के दावे में कितनी हकीकत है.