नई दिल्लीः कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ रहा है. रोजाना देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस बीच कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इस बीच दिल्ली की हाई प्रोफाइल मानी जाने वाले डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
बीते दिनों डिफेंस कॉलोनी में काम करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड पर परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि उसके कारण कोरोना फैला है. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड की जांच करवाई गई. जांच के बाद गार्ड की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मतलब वह कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है.
कोरोना पीड़ितों का इलाज साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में किया जा रहा है. वहीं, परिवार के सदस्य एक बुजुर्ग की कल मृत्यु हो गई है. जबकि एक बेटा वेंटिलेटर पर है. पत्नी पूरी तरह से ठीक हो चुकी है. उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण संक्रमितों की संख्या और मौत के आंकड़ों में तेज़ी से इजाफा हो रहा है. ताजा आंकड़ों के अनुसार अभी तक दुनियाभर में 21 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो गए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 1.45 लाख से ऊपर चला गया है. वहीं पूरी दुनिया में 5 लाख से अधिक लोगों को रिकवर किया जा चुका है.
वहीं देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 13387 हो गई है. इनमें 11201 एक्टिव मरीज हैं. जबकि 437 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं 1748 लोग अब तक ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 23 मरीजों की मौत हुई है.