नई दिल्लीः नशे में गाड़ी चलाने पर नए मोटर वाहन कानून के तहत चालान कटने से परेशान एक व्यक्ति ने मौके पर अपने बाइक में आग लगा दी. घटना गुरुवार को चिराग दिल्ली के त्रिवेणी कॉम्प्लेक्स की है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक ट्रैफिक पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को रोका था.


उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सर्वोदय एन्क्लेव का रहने वाला राकेश नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने बताया कि जब उसकी गाड़ी को जब्त किया जा रहा था, तभी उसने अपनी मोटर साइकिल की तेल टंकी में आग लगा दी.


उन्होंने कहा कि घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया और राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है.


दिल्ली : कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में जम्मू-कश्मीर के लोगों को खाने में मिल रही है 370 रुपये की छूट