दिल्लीः घर के बाहर पेशाब करने पर बुजुर्ग को पड़ा थप्पड़, गुस्से में बेटों ने पड़ोसी की कर दी हत्या
मारपीट की घटना में घायल लिलू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रवि और नीलकमल को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के गोविंद पुरी इलाके में एक अमानवीय घटना सामने आई है. आपसी विवाद में पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी की हत्या कर दी. विवाद उस समय बढ़ गया जब मान सिंह नाम का एक व्यक्ति पेशाव कर रहा था तभी सामने के घर से निकलकर लिलू नाम के दूसरे आदमी की पत्नी ने उसे थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद मान सिंह का दोनों बेटा मौके पर पहुंचा और लिलू के साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान मान सिंह के बेटे ने सीमेंट के स्लैब से उसके ऊपर हमला कर दिया. जिसके बाद लिलू की मौत हो गई.
मारपीट की घटना में घायल लिलू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रवि और नीलकमल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक लिलू छीना-झपटी की कई घटनाओं का वांछित था. पुलिस के पास उसके खिलाफ कई मामलों में केस दर्ज थे. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मान सिंह की उम्र करीब 65 साल की है. जबकि लिलू की उम्र करीब 27 है.
दरअसल मामला यह है कि गोविंद पुरी इलाके में बिजली कट जाने के बाद लिलू और उसकी पत्नी घर के बाहर बैठे हुए थे. तभी मान सिंह वहां पहुंचकर पेशाव करने लगा. पेशाव करता देख लिलू की पत्नी को गुस्सा आया और मान सिंह को थप्पड़ जड़ दिया.
पिता पर थप्पड़ चालए जाने से नाराज दोनों बेटे लिलू के पास पहुंचे और मारपीट करने लगे. तभी एक बेटे ने पास में मौजूद सीमेंट के स्लैब से हमला कर दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
दिल्लीः बिजनेसमैन पति ने पत्नी को जलाकर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार