दिल्ली: अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिली तो 18-44 साल वाले सभी सेंटर्स इस महीने बंद करने पड़ेंगे- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से गुज़ारिश की है कि दिल्ली को 18-44 आयु वर्ग के लिए भी कम से कम उतनी वैक्सीन तुरंत उपलब्ध करवाई जाए जितनी 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए मिल रही हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने सूचित किया है कि दिल्ली को मई महीने में 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए 3.83 लाख वैक्सीन मिलेगी. लेकिन 18-44 आयु वर्ग के लिए अभी और वैक्सीन नहींं मिल पाएगी. अगर हमें पर्याप्त वैक्सीन नहीं मिली तो 18-44 आयु वर्ग के सारे वैक्सीनेशन सेंटर्स इस महीने के लिए मजबूरन बंद करने पड़ेंगे.
मनीष सिसोदिया ने कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, “मैंने केंद्र सरकार से गुज़ारिश की है कि दिल्ली को 18-44 आयु वर्ग के लिए भी कम से कम उतनी वैक्सीन तुरंत उपलब्ध करवाई जाए जितनी 45+ आयु वर्ग के लिए मिल रही हैं.”
इतना ही नहींं, उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि राज्यों को आवंटित हो रही वैक्सीन का डाटा सार्वजनिक किया जाए. अपने एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, “हम केंद्र सरकार से मांग करते है वैक्सीन की आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए. किस राज्य को कितनी वैक्सीन आवंटित हो रही है इसका डाटा सार्वजनिक किया जाए. सरकारी सिस्टम और प्राइवेट सिस्टम को कितनी वैक्सीन दी जा रही है, इसका डाटा भी सार्वजनिक किया जाए.”
दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई कमी
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 4524 नए मामले सामने आए, जोकि पांच अप्रैल के बाद से एक दिन में सबसे कम नए मामले हैं. पांच अप्रैल को संक्रमण के 3,548 नए मामले दर्ज किए गए थे. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में महामारी से 340 मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर गिरकर 8.42 फीसदी रही.
दिल्ली में कोविड के हालात में सुधार हुआ है और पिछले कुछ दिनों में धीरे-धीरे संक्रमण की दर और नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाकर 24 मई तक विस्तार दिए जाने की रविवार को घोषणा की थी और कहा था कि संक्रमण से निपटने में अभी तक मिली सफलता पर अभी ढील देकर पानी नहींं फेरा जा सकता.