दिल्ली: मनीष सिसोदिया बोले- आगामी चुनाव जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह सस्ती शिक्षा को महंगी करवाने की राजनीति कर रही है. सिसोदिया ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा की देश जानता है कि दंगे की राजनीति कौन करता है और दंगा करवाने की मास्टरी किसके पास है.
नई दिल्ली: दिल्ली में चुनावों के ऐलान से पहले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेजी पकड़ रही है. पहले बीजेपी के दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने दिल्ली में हुई हिंसा के लिए आप और कांग्रेस को ज़िम्मेदार बताया. अब दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह सस्ती शिक्षा को महंगी करवाने की राजनीति कर रही है.
सिसोदिया ने लगाया बीजेपी पर शिक्षा महंगी करने का आरोप
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं और 12वीं के बच्चों की फीस माफ कर दी तो बीजेपी ने सीबीएसई को निर्देश देकर सीबीएससी के बोर्ड एग्जाम की फीस को ₹450 से बढ़ाकर सामान्य वर्ग के लिए 1950 रुपए और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए 1650 रुपये करवा दी. ये बढ़ोतरी पहले की फीस से करीब 4 गुना ज्यादा है. मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बढ़ोतरी से दिल्ली के करीब 6 लाख परिवारों के ऊपर कुल मिलाकर सालाना 100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ा है. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसको बीजेपी की एक साजिश करार दिया है.
प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर किया पलटवार
मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा की देश जानता है कि दंगे की राजनीति कौन करता है और दंगा करवाने की मास्टरी किसके पास है. बीजेपी सिर्फ राजनीति के लिए पुराना टेप इस्तेमाल कर रही है. जबकि दिल्ली की जनता मुद्दों पर बात करना चाहती है और बीजेपी उससे भाग रही है. बीजेपी के आरोपों का पलटवार करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर पुलिस के पास सबूत है तो वह ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे, उनको गिरफ्तार करे, फिर चाहे वह आम आदमी पार्टी का नेता हो कांग्रेस का हो या फिर बीजेपी का नेता हो.
राजनीति ना करें, दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाई
गौरतलब है इससे पहले दिल्ली प्रदेश बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने दिल्ली में हुई हिंसा के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि यह दोनों ही पार्टियां लोगों को गुमराह कर भड़का रही हैं और बाद में लोग हिंसा पर उतारू हो रहे हैं.
आगामी चुनाव जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ा जाएगा
प्रकाश जावड़ेकर ने इसके साथ ही दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों को अराजकवाद और राष्ट्रवाद के बीच का चुनाव करार दिया था. इस पर मनीष सिसोदिया ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली का आगामी विधानसभा चुनाव मुद्दों का चुनाव होगा और बीजेपी को भड़काने वाले मुद्दे छोड़ जनता से जुड़े हुए मुद्दों पर बात करनी होगी.
यह भी पढ़ें-
In Depth: 2020 की शुरुआत के साथ ही नई चुनौतियों के लिए तैयार है ISRO, जानें इस साल क्या है खास?