नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को आज रात 8 बजकर 45 मिनट पर एम्स में एडमिट कराया गया. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी तबीयत थोड़ी असहज लग रही थी. हालांकि, अब चिंता की कोई बात नहीं है. एम्स में उनकी पहले हार्ट सर्जरी हो चुकी है. 87 साल के मनमोहन सिंह फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा के सदस्य हैं.
सूत्रों ने बताया कि मनमोहन सिंह को एम्स के कार्डियो-थोरैसिक (हृदय और सीने से संबंधित) वार्ड में निगरानी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि सिंह को रात करीब पौने नौ बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉक्टर नीतीश नायक की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों में से एक ने बताया, ‘‘उन्हें निगरानी में रखा गया है.’’
मनमोहन सिंह साल 2004 से 20014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. 1991 में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. उनकी पहचान जाने-माने अर्थशास्त्री के रूप में है. वे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर भी रह चुके हैं.