नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश के बाद लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली. पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, बारापुला फ्लाईओवर और निजामुद्दीन में बारिश हुई.


शहर में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) का स्तर 77 फीसदी दर्ज किया गया.





मौसम वैज्ञानिकों ने आकाश में बादल छाए रहने और शाम तक मध्यम बारिश की संभावना जाहिर की है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया.