(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCD Elections 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनाव की वजह से सभी मार्केट रहेंगे बंद, सीटीआई ने लिया फैसला
Delhi Market Close: दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए कल यानी 4 दिसंबर 2022 को मतदान होना है. इसी को लेकर व्यापारियों की बैठक की गई है दिल्ली के बाजार बंद करने का फैसला किया गया.
Civic Body Polls: दिल्ली में होने वाले नगर निगम के चुनाव को मद्देजनर रखते हुए चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज यानी सीटीआई ने शनिवार (3 दिसंबर 2022) को कहा है कि देश की राजधानी में सभी बाजार बंद रहेंगे. इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए सीटीआई के चेयरमेन ब्रिजेश गोयल ने कहा है कि हालांकि, चुनाव आयोग की तरफ से एमसीडी चुनाव वाले दिन छुट्टी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि थोक बाजार रविवार को बंद रहता है लेकिन करोल बाग, गांधी नगर लाजपत नगर, कृष्णा नगर, कमला नगर, साउथ एक्सटेंशन, शाहदरा, लक्ष्मी नगर, रोहिणी, पीतमपुरा आदि खुदरा बाजार रविवार को खुलते हैं. हालांकि मार्केट संघों और सीटीआई ने आपस में बात करके रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला किया है.
सभी थोक और खुदरा बाजार बंद रखने का फैसला
सीटीआई के अध्यक्ष ने आगे कहा कि बाजार संघों और सीटीआई ने पारस्परिक रूप से बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि सीटीआई ने बाजारों के यूनियन नेताओं के साथ बातचीत की और हम सभी ने पारस्परिक रूप से फैसला किया कि 4 दिसंबर को सभी थोक और खुदरा बाजार बंद रहेंगे.
एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को मतदान
दिल्ली नगर निगम चुनाव के मतदान को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दिल्ली के सभी 250 वॉर्डों के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होंगे. इस चुनाव में कुल 1,349 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 709 महिलाएं और बाकी पुरुष प्रत्याशी हैं.
इस बार एमसीडी चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी एमसीडी पर फिर से सियासी वर्चस्व को कायम रखने के लिए जद्दोजहद में जुटी हुई है तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता के साथ-साथ एमसीडी पर भी कब्जा करना चाहती है. वहीं, कांग्रेस दिल्ली में खोए हुए जनाधार को वापस लाने के लिए अपनी ताकत लगा दी है.