Delhi Fire: दिल्ली के करोल बाग स्थित गफ्फार मार्केट में लगी भीषण आग, कई घंटे बाद दमकल की करीब 40 गाड़ियों ने पाया काबू
Delhi Fire: दमकल विभाग ने बताया कि सूचना मिलते ही 39 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग को नियंत्रित कर लिया गया.
Delhi Fire: राजधानी दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित गफ्फार मार्केट में अचानक आग लगने की घटना सामने आई. बताया गया कि कई दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 35 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में फिलहाल किसी केभी हताहत होने की सूचना नहीं है.
सुबह करीब 4 बजे लगी आग
बताया गया कि करोल बाग इलाके में स्थित जूते के बाजार में रविवार सुबह ये जबरदस्त आग लगी. दमकल विभाग ने बताया कि सूचना मिलते ही 39 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग को नियंत्रित कर लिया गया. दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, ‘‘करोलबाग स्थित जूते के बाजार में आग लगने की सूचना सुबह सवा चार बजे के करीब मिली और इसके बाद दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया.’’ बताया गया है कि इस आग से करीब 16 दुकानों को नुकसान पहुंचा है.
उन्होंने बताया कि इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग के कारणों का अभी पता चला नहीं चला है. हालांकि आग से काफी ज्यादा नुकसान की खबर है. क्योंकि गफ्फार मार्केट काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है, ऐसे में अगर दिन के वक्त ऐसी घटना होती तो जानमाल का नुकसान ज्यादा हो सकता था. सुबह 4 बजे आग लगी, इसीलिए ऐसा कोई नुकसान नहीं हुआ और वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें:
Indian Presidential Election 2022: भारत में राष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है? जानिए पूरी प्रक्रिया