दिल्ली में पिछले कई सालों की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. चिलचिलाती धूप ने लोगों का घर से बाहर निकलना तक दुश्वार कर दिया है. बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट तक जारी किया है. धूप से बचने के लिए लोग अलग-अलग उपाय अपना रहें हैं. बार बार पानी पीना, ठंडा शरबत, छाता और कई तरह के उपाय आजमा रहें हैं. गर्मी ऐसी है कि मानो मई जून का महीना चल रहा है. इस चुभती हुई गर्मी से लोगों को जल्द निजात भी मिलती हुई नज़र नहीं आ रही. दिल्ली के सी. पी में पहले के मुकाबले दिन में काफ़ी सन्नाटा पसरा हुआ है.
दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
दिल्ली में चुभती हुई धूप से लोग ज़्यादा से ज़्यादा बचने का प्रयास कर रहें हैं. लोगों का कहना है कि इतने सालों में इतनी गर्मी नहीं देखी जितनी इस बार देखने को मिल रही है. ऐसा लगता है कि इस बार ये गर्मी सारे ही रिकॉर्ड तोड़ देगी. मौसम विभाग ने आज पारा 40 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. कई लोग ऐसे हैं जो भीषण गर्मी में भी अपने काम में जुटे हुए हैं. ऑटो चालक तपती गर्मी में भी अपनी गाड़ी चलाकर रोजी रोटी के जुगाड़ में लगे हैं. ऑटो चालकों के लिए गर्मी की मार दोहरी है.
ऑटो चालकों की बढ़ी परेशानी
ऑटो चालक एक तो तपती गर्मी में काम कर रहे हैं तो वही दूसरी ओर ज्यादा गर्मी की वजह से इनका व्यापार भी कम हो गया है. इन ऑटो चालकों का कहना है कि धूप ऐसी है कि कच्ची रोटी भी पक जाए. ज्यादा गर्मी होने के चलते लोग भी कम निकल रहें हैं. इससे उनको सवारी मिलने में परेशानी आ रही है. ऊपर से महंगाई की गर्मी भी सर पर पड़ रही है. ऐसे में वो पूछते हैं कि उनका घर चले तो चले कैसे? देश के 60-70% इलाकों में इस समय सूरज आग उगल रहा है. लोगों को कड़ी धूप परेशान कर रही है. ऐसे में बार बार लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
सुप्रीम कोर्ट ने शरद यादव को दिल्ली का सरकारी बंगला खाली करने के लिए इस तारीख तक दिया समय