(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में टूट सकता है बारिश का 11 साल का रिकॉर्ड, अबतक हो चुकी है 1000 मिमी से ज्यादा बारिश
शुक्रवार को सुबह करीब 8:30 बजे तक सफदरजंग ऑब्जरवेट्री में 5.44 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड की गई, इसके अलावा शाम 5:30 से 8:30 तक 10.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
शुक्रवार को सुबह करीब 8:30 बजे तक सफदरजंग ऑब्जरवेट्री में 5.44 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड की गई, इसके अलावा शाम 5:30 से 8:30 तक 10.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश के इस आंकड़े से दिल्ली में अबतक 1015 मिमी बारिश हो चुकी है. यह 2010 के बाद पहला ऐसा मौका है जब दिल्ली में बारिश का आंकड़ा 1000 मिमी के पार पहुंचा है.
साल 2010 में हुई थी 1,000 मिमी बारिश
साल 2010 के बाद यह पहली बार है जब दिल्ली में बारिश 1,000 मिमी से ज्यादा दर्ज की गई है. इससे पहले साल 2010 में जून से सितंबर महीने के बीच दिल्ली ने 1,031 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश होने की भविष्यवाणी मौसम विभाग की ओर से कर दी गई है. ऐसे में साल 2010 का 1,031 मिमी बारिश का रिकॉर्ड आसामी से टूटता हुआ दिख रहा है.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में मध्यम और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. जिसके बाद दिल्ली में फिर से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति सामने आ सकती है.
दिल्ली में इस साल के शुरूआत से अबतक 1,215 मिमी बारिश हुई है, वहीं इस साल जनवरी से दिसंबर के लिए 779 मिमी बारिश का अनुमान लगाया गया था.
दिल्ली में जुलाई में भारी बारिश हुई और इस महीने में 500 मिमी बारिश दर्ज की गई. हलांकि अगस्त के महीने में बारिश में थोड़ी कमी आई पर फिर भी इस महीने में भी 200 मिमी बारिश दिल्ली में रिकार्ड की गई. वहीं सितंबर महीने के शुरूआती दो दिनों में ही 200 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने बताया है कि शनिवार को बारिश के बाद दिल्ली साल 2010 कि बारिश का रिकॉर्ड तोड़ देगी. मौसम विभाग ने बताया शनिवार को दिल्ली में तेज बारिश और रविवार को हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
वहीं दिल्ली के एयर क्वालिटी की बात करें तो यह अभी भी संतोषजनक श्रेणी में है. दिल्ली में इसकी गुणवत्ता 79 मापी गई है.
यह भी पढ़ें:
Mumbai Rape: मुंबई में महिला के साथ रेप के बाद बर्बरता, हालत बेहद नाजुक, एक आरोपी गिरफ्तार