(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Mayor Election: दिल्ली में तीसरी बार टला मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव, आज ही सुप्रीम कोर्ट जाएगी AAP
Delhi Mayor Election Postponed: दिल्ली में हंगामे के बाद तीसरी बार MCD मेयर का चुनाव रद्द हो गया. हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
Delhi Mayor Election Postponed: देश की राजधानी दिल्ली में आज तीसरी बार मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव टल गया. MCD मेयर चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर आज आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट में जाएगी. मामले को लेकर AAP नेता आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चुनाव हो. आज ही इस मामले को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
चुनाव टलने को लेकर आम आदमी पाटी की मेयर कैंडिडेट शैली ओबरॉय ने बीजेपी पर आरोप लगाए कि पार्टी नहीं चाहती है कि संविधान के हिसाब से चुनाव हो. जिसकी वजह से मनोनीत पार्षदों को धोखे से वोटिंग राइट दिए जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यह बेहद गलत है और इसके लिए पहले भी हम सुप्रीम कोर्ट गये थे और अब फिर से जा रहे हैं.
'हमको पता था ऐसा ही होगा और वही '
आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी पार्टी ने तय कर लिया है कि संविधान के हिसाब से कुछ नहीं होगा. जिसकी वजह से ये लोग अपनी मनमानी पर उतर आये हैं. एक अन्य विधायक राजेश ने आरोप लगाया कि हमको पता था ऐसा ही होगा और वही हुआ भी. उन्होंने कहा कि ये लोग तय करके आये थे कि चुनाव नहीं होने देंगे और उन्होंने ऐसा ही किया.
पार्टी के विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि हमारे दो विधायकों को लेकर कह रहे हैं कि इनको सजा हुयी है और उन्हें बाहर किया जाये. ये किसी कोर्ट के आदेश की बात कर रहे है. सब झूठ बोला जा रहा है. चुनाव टालने की लगातार साजिश रची जा रही है और आज फिर बीजेपी उसमें कामयाब हुई है.