Delhi Mayor Election Big Updates: दिल्ली में मेयर चुनाव के बाद अब स्टैंडिंग कमेटी को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों का हंगामा जारी है. दोनों ही पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नवनियुक्त मेयर व आप नेता शैली ओबेरॉय ने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी के पार्षदों ने उन पर हमला करने की कोशिश की. रात भर चली सदन की कार्यवाही में कई बार हंगामा हुआ और इसे कई बार स्थगित करना पड़ा. चलिए अब आपको बड़े अपडेट्स बताते हैं.



  • आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मतपेटी को ही फेंक दिया और वोटिंग बूथ को गिराने की कोशिश की. जिसके बाद करीब 10 मिनट तक मतपेटी जमीन पर ही पड़ी रही. इस दौरान बीजेपी और आप की महिला पार्षदों के बीच धक्कामुक्की भी हुई. 

  • उससे पहले, रात करीब 3.30 से 4 बजे के बीच MCD हाउस के बाहर हंगामा करने पर आप विधायक कुलदीप कुमार और कुछ अन्य पार्षदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. एडिशनल डीसीपी ने आदेश दिया कि जो सदस्य वोट दे रहे हैं उन्हें ही सदन और फ्लोर में जाने की इजाजत होगी.

  • एक तरफ जहां शैली ओबेरॉय ने बीजेपी नेताओं पर हमला करने का आरोप लगाया तो वहीं बीजेपी ने भी आरोप लगाया कि उनके पार्षदों को चोटें आई हैं. बीजेपी पार्षद सत्य शर्मा ने कहा, "हमारे कई नेताओं को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने हमारे नेताओं को बोतल, सेब और जूते से मारा. प्रमोद गुप्ता को थप्पड़ मारा गया."

  • एमसीडी के सदन में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात खूब जमकर हंगामा हुआ. एक समय तो ऐसा भी आया जब बीजेपी के पार्षदों ने सत्र को शुरू करने के लिए गाना भी गाया. बीजेपी के पार्षदों ने शैली ओबेरॉय पर कटाक्ष करते हुए गीत गया, "इंतहा हो गई इंतजार की, आई ना कुछ खबर मेयर साहब की."

  • बुधवार को शुरू हुई सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित होने के बाद गुरुवार सुबह 5 बजे फिर शुरू हुई और शैली ओबेरॉय ने पार्षदों से मतदान करने के लिए कहा. इस बीच दोबारा से हंगामा शुरू हुआ और कार्यवाही को फिर से 1 घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा.

  • बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने ही अपने पार्षदों को बीजेपी नेताओं पर हमला करने के लिए उकसाया है. इसी के दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी स्टैंडिग कमेटी के चुनाव को रोकने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. उन्होंने कहा, "हमारे कुछ नेता घायल हुए हैं. हमारे नेता को थप्पड़ मारा गया. हम एलजी से मामले की जांच करने का अनुरोध करेंगे."

  • गौरतलब है कि स्टैंडिंग कमेटी पर जारी बवाल से पहले एमसीडी में मेयर चुनाव हुए. जिसमें शैली ओबेरॉय को मेयर और आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर चुना गया. ओबेरॉय को 150 वोट मिले, वहीं बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट ही प्राप्त हुए. AAP के आले मोहम्मद इकबाल को 266 में से 147 वोट मिले और वे डिप्टी मेयर चुने गए.


ये भी पढ़ें-


CM योगी के खिलाफ दोबारा याचिका दायर करने पर लगा एक लाख का जुर्माना, हाई कोर्ट ने 4 हफ्ते के भीतर जमा करने का दिया निर्देश