Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम की बैठक एक बार फिर मेयर के चुनाव बिना ही खत्म हो गई. मंगलवार (24 जनवरी) को हुई बैठक में सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद मेयर चुनाव के मतदान से पहले हंगामा हो गया. जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षदों और विधायकों ने सदन में धरना भी दिया.


आम आदमी पार्टी ने मेयर चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है. इसके लिए आप के सदस्यों ने सदन में इलेक्शन डेमो भी करके दिखाया. इलेक्शन डेमो के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि हमने अपना एक-एक वोट गिनकर मीडिया के सामने दिखाया है. आप के पास पूर्ण बहुमत है इसीलिए “भागती जनता पार्टी” मेयर चुनाव से “भाग” रही है. 


हमारे पास 151 वोट हैं- AAP


आप ने कहा कि मेयर चुनाव के लिए हमारे पास 151 वोट हैं. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया कि, "हमारे पास 134 + 1 पार्षद, 13 विधायक, 3 सांसद हैं." आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास नंबर नहीं है इसलिए वो जानबूझकर चुनाव नहीं होने देना चाहती. आप ने कहा कि आज सदन में जहां आप के सभी पार्षद शांति से बैठे थे, वहीं बीजेपी के पार्षद लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते साफ दिखाई दे रहे थे. 


मेयर चुनाव के समीकरण


बता दें कि, मेयर चुनाव के लिए 250 पार्षद, 7 लोकसभा सांसद, 3 राज्यसभा सांसद और विधानसभा की ओर से मनोनीत 14 विधायक मतदान करेंगे. कुल मिलाकर 274 मतदाता हैं. विधानसभा स्पीकर ने बीजेपी के एक विधायक और आप के 13 विधायकों को नामित किया है. आप के पास साफ तौर पर 150 सदस्यों का समर्थन है. जिनमें 134 पार्षद, 3 सांसद और 13 विधायक हैं. वहीं नंबर गेम में बीजेपी के पास 113 वोट हैं. जिनमें 105 पार्षद, 7 सांसद, एक विधायक की वोट शामिल है. कांग्रेस के नौ और दो पार्षद निर्दलीय हैं.


बीजेपी ने गुंडागर्दी करके सदन की कार्यवाही खत्म कराई


मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की गई. इस दौरान आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि 151 की संख्या आप के पास होने के बावजूद 113 वोट वाली बीजेपी ने गुंडागर्दी करके सदन की कार्यवाही को खत्म करा दिया. ये लोकतंत्र का गला घोंटने वाला काम है. ये भगोड़ा पार्टी है. हम संकल्प लेते हैं कि हम इन्हें इसी सदन में मेयर के चुनाव में पराजित करेंगे. 


"लोकतंत्र का सम्मान कीजिए"


उन्होंने कहा कि कोई धरना नहीं था हम सिर्फ इंतजार कर रहे थे कि वो आएं और चुनाव हों, लेकिन साढ़े सात बजे तक भी वो नहीं आए तो हम भी अब जा रहे हैं. इससे साबित हुआ कि बीजेपी भगोड़ा पार्टी है. आप विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि बीजेपी की बदतमीजी के बावजूद आप के पार्षद शांत रहे. डिलिमिटेशन अपने हिसाब से किया, गुजरात के साथ चुनाव कराया फिर भी आप ने उन्हें हराया. हमने एलजी साहब से आज ही चुनाव कराने को कहा था पर वो नहीं माने. हम यही कह रहे हैं कि मेयर का चुनाव जल्द कराइए और लोकतंत्र का सम्मान कीजिए. 


"बीजेपी जनता के जनादेश का सम्मान करे"


आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमारी बीजेपी से अपील है कि वो सदन में आकर दिल्ली की जनता के जनादेश का सम्मान करते हुए मेयर का चुनाव करवाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती, पूरा देश देख रहा है, दिल्ली देख रही है. हम हाथ जोड़ कर बीजेपी से निवेदन करते हैं आप पंद्रह साल राज कर चुके हैं, अब हमें सम्भालने दीजिए. 


एमसीडी चुनाव में आप को मिली थी जीत


गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव में आप ने 134 वार्ड जीते थे. एमसीडी के 250 सदस्यीय सदन में बीजेपी (BJP) को 104 वार्ड पर जीत मिली थी. बाद में एक पार्षद बीजेपी में शामिल हो गया था. कांग्रेस को नौ वार्ड पर जीत मिली थी. बहरहाल मंगलवार को भी मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) के लिए वोटिंग तो नहीं हो पाई, लेकिन आप (AAP) ने अपना एक-एक वोट गिनाकर अपनी ताकत जरूर दिखाई. 


ये भी पढ़ें- 


Delhi Mayor Election: फिर हंगामे की भेंट चढ़ी MCD की बैठक, नहीं हो पाया मेयर चुनाव, धरने पर बैठी AAP ने कराया इलेक्शन का डेमो | बड़ी बातें