Delhi Mayor Election Date: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और एलजी विनय कुमार सक्सेना में चल रही खींचतान के बीच यह साफ हो गया है कि दिल्ली में मेयर का चुनाव 24 जनवरी को होगा. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. एलजी ने अपने आदेश में सदन की बैठक, सदस्यों के अलावा मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टेंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के शपथ ग्रहण को भी मंजूरी दी है. 


बता दें कि, इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली मेयर चुनाव होना था लेकिन आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों के हंगामे के के बीच चुनाव नहीं हो सका. आप और बीजेपी पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का मुक्की भी हुई थी. यहां तक कि सदन में एक दूसरे पर कुर्सियां भी फैंकी गई थीं. इन सबके बीच आज अब माना जा रहा है कि चुनाव 24 जनवरी को हो सकता है. 


आप ने हासिल की थी जीत 


एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. यह चुनाव इसलिए खास होने वाले है क्योंकि आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी के सदन में बहुमत होने के बाद भी बीजेपी ने अपना मेयर उम्मीदवार उतारा है. आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उतारा है. 


ये भी पढ़ें: 


राम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश...जैश-ए-मोहम्मद ने बनाया प्लान, इंटेलिजेंस एजेंसियों को मिला इनपुट