Delhi Mayor Election: दिल्ली एमसीडी मेयर के चुनाव के लिए मंगलवार (24 जनवरी) को फिर बैठक हुई. आम आदमी पार्टी (AAP) के विरोध के बावजूद निर्वाचित प्रतिनिधियों से पहले एलजी (LG) की ओर से मनोनीत सदस्यों ने शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद मेयर के लिए मतदान शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया और मेयर चुनाव एक बार फिर स्थगित कर दिया गया.


सदन के बाहर बीजेपी और आप पार्षदों ने आपस में धक्का-मुक्की भी की और पुलिस को बीच-बचाव करवाना पड़ा. इस दौरान आप पार्षद चुनाव कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी जानबूझकर चुनाव नहीं होने देना चाहती है.


पहले भी नहीं हो पाया था मेयर का चुनाव


इससे पहले नगर निगम चुनाव के बाद निर्वाचित 250 सदस्यों की छह जनवरी को हुई पहली बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव किया जाना था, लेकिन आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के बीच टकराव होने और उनके हंगामा करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी थी. जिस कारण मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो सका था. 






पिछली बैठक में हुई थी हाथापाई


पिछली बार छह जनवरी को हुई बैठक में हंगामे से बचने के लिए इस बार नगर निगम सदन, सिविक सेंटर परिसर में और यहां तक कि सदन में आसन के समीप भी भारी सुरक्षा बल तैनात था. पिछली बैठक में आप पार्षदों ने पहले 10 ‘एल्डरमैन’ को शपथ दिलाने के पीठासीन अधिकारी के फैसले का विरोध किया था. तब दोनों पार्टियों के सदस्यों में मारपीट भी हुई थी. 


ये भी पढ़ें- 


Air India Urination Case: DGCA ने एयर इंडिया पर लगाया 10 लाख का जुर्माना, पुरुष यात्री ने किया था महिला के कंबल पर पेशाब