पहले किया हंगामा, फिर गाए देश भक्ति के गाने, एमसीडी के सदन में AAP पार्षदों ने कुछ ऐसे गुजारा वक्त
Delhi MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव से पहले सदन में हंगामा हुआ.जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया.
Delhi News: दिल्ली नगर निगम का मंगलवार को मेयर का चुनाव नहीं हो पाया. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षदों ने जमकर सदन में हंगामा किया. जिसके चलते पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने सदन की कार्यवाही को दोपहर तीन बजे स्थगित कर दिया. जिस के बाद भी आप के 13 विधायकों और तीन सांसदों सहित पार्टी के सदस्य वहीं रूके रहे और सदन से बाहर निकलने से इनकार कर दिया.
सदन की कार्यवाही सुरक्षाकर्मियों और मार्शलों की तैनीती के बीच सुबह शूरू की गई थी. सदन में सबसे पहले 249 पार्षदों ने शपथ ली थी. जिसके बाद सदन को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया था. सदन जब दोबारा शुरू हुआ तो बीजेपी और आप पार्षदों ने हंगामा कर दिया.जबकि बीजेपी पार्षदों ने पहले नारेबाजी शुरू की थी.
AAP पार्षदों प्रदर्शन के दौरान खूब मजे किए
आप के सदस्यों ने अरुणा आसफ अली हॉल में प्रदर्शन के दौरान खूब मजे किए. आप पार्षदों ने, रंग दे बसंती, ऐ मेरे वतन के लोगों और दिल दिया जैसे गानों के साथ देशभक्ति गीत गाए शाम को आम आदमी पार्टी सदस्यों ने चाय, सैंडविच और फल खाते हुए देखा गया.आप ने सदन को स्थगित करने का आरोप बीजेपी पर लगाया है.
आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाए
संजय सिंह ने कहा उनके पास मेयर की संख्या नहीं है. आप सांसद संजय सिंह और विधायक दुर्गेश पाठक ने आप नेताओं को संबोधित किए जाने और मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव होने का आश्वासन दिया जाने के बाद रात करीब आठ बजे यह प्रदर्शन समाप्त हुआ. संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, कि यह बीजेपी का बेहद खतरनाक चलन हो गया है. यह जनादेश और लोकतंत्र का अपमान किया जा रहा है. आप विधायक आतिशी ने कहा, बीजेपी चुनाव में हार गई है.फिर भी जनादेश स्वीकार नहीं कर रही है.
ये भी पढ़ें-