दिल्लीः मेयर ने चलाया कोरोना जागरुकता अभियान, लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने की अपील
बढ़ते कोरोना को देख दिल्ली के मेयर ने सदर बाज़ार में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया. होली पर दिशा निर्देशो का पालन करने को लेकर की गई अपील.
![दिल्लीः मेयर ने चलाया कोरोना जागरुकता अभियान, लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने की अपील Delhi Mayor runs Corona awareness campaign appeals to people to follow guidelines ann दिल्लीः मेयर ने चलाया कोरोना जागरुकता अभियान, लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने की अपील](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/29174445/1111.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा लागतार बाद रहा है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के केस एक हज़ार से उपर ही आ रहे है. दो दिन पहले जहां कोरोना केस 1500 से ज़्यादा आए तो वहीं बीते 24 घन्टों में कोरोना के मामले 1800 से भी ज़्यादा आए है. जिस के चलते कोरोना को लेकर दिल्ली में सरकार और प्रशासन दोनों ही अलर्ट हो गए है और लोगों को नियमों का पालन करने के लिए लगातार अपील भी की जा रही है.
कोरोना से सावधानी बरतने को प्रधानमंत्री ने कहा
नगर निगम भी अपने-अपने इलाके में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं और रविवार को प्रधानमंत्रो नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में एक बार फिर से लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने को कहा. प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम के बाद उत्तरी दिल्ली मेयर जय प्रकाश भी हरकत में गए और सदर बाज़ार क्षेत्र में कोरोना के खिलाफ निवारक उपायों के लिए जागरूकता अभियान चलाया. लोगों को सख्ती से मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने के लिए भी लोगों से आग्रह किया.
सावधानी नहीं बरती तो पिछले साल जैसे होंगे हालात
अपने इस जागरूकता अभियान पर उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने बताया कि आज कोरोना से बचाव के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान का नेतृत्व किया है. बाजार संघ के सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मन की बात' सुनने के बाद बाराह टोटी चौक से अभियान शुरू किया था. उन्होंने बाजार क्षेत्र में घूमते हुए माइक पर घोषणा की कि हमें मास्क पहनना चाहिए, नियमित रूप से साबुन से हाथ धोएं अगर साबुन का उपयोग संभव नहीं हो तो अल्कोहॉल आधारित सैनिटाइजर का उपयोग करें और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
उन्होंने कहा कि अगर हम समय रहते सावधानी नहीं बरतते हैं तो हमें पिछले साल की तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. दिशानिर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें, दूसरों को सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)