G20 Summit 2023: मेयर ने G20 की सफलता के लिए MCD कर्मचारियों को दी बधाई, कहा- 'दिन रात की मेहनत से दिल्ली बनी सुंदर'
G20 summit Delhi: G20 के बाद दिल्ली नगर निगम हो चाहे दिल्ली सरकार सभी ने प्रेस वार्ता करके अपने डिपार्टमेंट को G20 की सफलता का श्रेय और बधाई दी है.
G20 Summit India: दिल्ली में हुए जी20 के सफल आयोजन के लिए दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने एमसीडी कर्मचारियों और अधिकारियों को श्रेय देते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम के12 हजार कर्मचारियों ने विशेष ड्यूटी करके दिल्ली को चमकाया.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की यह सुंदर तस्वीर जी20 तक ही सीमित न रहे, बल्कि 365 दिन दिल्ली इसी तरह साफ सुथरी बनी रहे इसके लिए भी निगम प्रयास कर रहा है. हालांकि, इसके लिए दिल्ली वालों का भी भरपूर साथ चाहिए होगा.
दिल्ली सरकार ने एमसीडी की पीठ थपथपाई
G20 के बाद दिल्ली नगर निगम हो चाहे दिल्ली सरकार सभी ने प्रेस वार्ता करके अपने डिपार्टमेंट को G20 की सफलता का श्रेय और बधाई दी है. एक तरफ निगम ने अपने अधिकारियों , कर्मचारियों को इसका श्रेय दिया तो वहीं, दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने भी एमसीडी की पीठ थपथपाई.
सौरभ भारद्वाज ने दिल्लीवासियों को दी बधाई
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आज हम 2 करोड़ दिल्ली वालों को बधाई देना चाहते हैं कि उनके सहयोग और टैक्स के पैसे से दिल्ली के सौंदर्यकरण का काम हो पाया. दिल्ली सरकार और MCD ने जितना काम किया, वह दिल्ली वालों के टैक्स के पैसे से हुआ. G-20 का उत्सव तीन दिन चला. ऐसे में घर बैठना मुश्किल होता है, लेकिन दिल्ली के लोग इसे सफल बनाने के लिए घर में बैठे रहे. अब दिल्ली पर एक और बड़ी जिम्मेदारी और है कि इस सौंदर्यीकरण के कामों को आगे भी जारी रखें."
'आगे भी दिखेगी साफ सुथरी दिल्ली'
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि इसमें PWD, NDMC और दिल्ली पुलिस ने भी मिलकर काम किया है. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसी ही साफ सुथरी दिल्ली देखने को मिलेगी. इसके लिए दिल्ली में सड़कों को बनाया गया, ग्रीनरी बढ़ाई गई, सौंदर्यीकरण किया गया और अच्छे से मेंटेन किया गया. आज हम दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री की ओर से वादा करतें हैं कि जिस तरह से G-20 एरिया को चमकाया गया, वैसे ही पूरी दिल्ली को चमकाया जाएगा. पूरी दिल्ली का सौंदर्यीकरण और साफ सफाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- UCC Issue: यूनिफॉर्म सिविल कोड के खिलाफ नगालैंड विधानसभा से प्रस्ताव पारित, सीएम नेफ्यू रियो बोले- 'खतरा पैदा करेगा'