MCD House Adjourned: दिल्ली एमसीडी सदन की कार्रवाई में मंगलवार (28 मार्च) बजट पर चर्चा होनी थी, लेकिन सदन शुरू होते ही 5 मिनट के अंदर सदन स्थगित हो गया. सदन में जैसे ही एमसीडी मेयर शैली ओबरॉय पहुंची. उन्होंने कहा कि बजट की प्रति सभी पार्षदों को पढ़ने के लिए दी जाए. प्रति सभी पार्षदों को मिलने के बाद उनसे कहा गया कि इसको अच्छी तरह पढ़ लीजिए और इस पर चर्चा कल बुधवार (29 मार्च) को  होगी और सदन स्थगित हो गया.


बजट पर नहीं हो पाई चर्चा
तीन दिन बचे हैं और MCD का पहला सत्र यूं ही निकलता जा रहा है. मंगलवार को पहले सत्र के बजट पर चर्चा होनी थी, ठीक 2 बजे पार्षद, MCD कर्मी और मीडिया के लोग भी इंतज़ार में थे कि आज बजट पर चर्चा होगी और बजट पास होगा. पहले तो सदन देर से शुरू हुआ फिर थोड़ी ही देर में सदन के स्थगित होने की सूचना भी आ गई. 


अब कल होगी चर्चा
सदन 2 बजे के बाद शुरू हुआ और मेयर शैली ओबरॉय के कहने पर बजट की प्रतियाँ सभी को बाँटी गई. फिर सदन के कल दोपहर 2 बजे तक के स्थगन की सूचना दी गई.  जानकारी के लिए बता दें कि MCD सदन का पहले सत्र की समयावधि अभी 31 मार्च तक की ही है. कल सदन में 2 बजे के बाद बजट पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. 


बजट पढ़ने को दिया गया वक्त
MCD मेयर शैली ओबेरॉय ने अभी से शांति का आग्रह किया. आगे शैली ओबेरॉय ने कहा कि पक्ष और विपक्ष की तरफ से प्रस्ताव आए हैं. कल तक बजट पढ़ने के लिए समय दिया जाता है और सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित किया जाता है. दरअसल एमसीडी ने 15 फरवरी को2023-24 के   बजट के लिए ‘‘करों की तालिका’’ पारित की थी.


स्थायी समिति का चुनाव बाकी होने की वजह से शेष बजट प्रक्रिया को रोक दिया गया था. एमसीडी के सूत्रों के मुताबिक, ‘‘अभी पूरी तरह साफ नहीं है, लेकिन एमसीडी बाकी बजट को 31 मार्च तक पारित करने के विकल्पों पर विचार कर रही है.’’


ये भी पढ़ें: Delhi MCD Budget 2023 Live: दिल्ली एमसीडी के बजट विशेष चर्चा आज, मेयर शैली ओबेरॉय की अगुवाई में होगी बैठक