यूपी के बाद राहुल गांधी दिल्ली में फूंकेंगे एमसीडी चुनाव का बिगुल
नई दिल्ली: आने वाले दिल्ली नगर निगम यानि एमसीडी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस मंगलवार सात मार्च को चुनावी बिगुल फूंकेगी. यूपी चुनाव प्रचार से निबटने के बाद राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे.
मंगलवार शाम चार बजे शुरू हो सकती है रैली
राहुल की रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचें इसके लिए दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने अभियान छेड़ रखा है. रैली शाम 4 बजे से शुरू होगी, राहुल गांधी के 5 बजे तक संबोधित करने की संभावना है.
नगर निगम में दस सालों से विपक्ष में है कांग्रेस नगर निगम की बात करें तो कांग्रेस वहां दस सालों से विपक्ष में हैं. वहीं फिलहाल दिल्ली में कांग्रेस के पास ना तो कोई विधायक है ना ही सांसद. निगम चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को तभी चुनौती दे पाएगी अगर वो आम आदमी पार्टी की तरफ खिसके अपने वोट बैंक की दुबारा अपने पाले में करने में कामयाब हो पाती है.
कांग्रेस का नारा- 'बहाने नहीं विकास करेंगे'
निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने नारा दिया है "बहाने नहीं विकास करेंगे". वहीं टिकट बाँटने में कार्यकर्ताओं का ख्याल रखने की बात कही जा रही है. जाहिर है आगामी नगर निगम के चुनाव कांग्रेस के लिए दिल्ली में वापसी का संभवतः आखिरी मौका है. ऐसे में नजरें राहुल गांधी पर रहेंगी कि वो दिल्ली कांग्रेस को जीत का कौन सा मन्त्र देते हैं?