MCD Election Result 2022: MCD जीतने के बाद केजरीवाल बोले- हमें राजनीति नहीं करनी, मिलकर काम करना है
Arvind Kejriwal on MCD Result 2022: नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी का ये सिर्फ दूसरा चुनाव है और पार्टी ने बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया.
![MCD Election Result 2022: MCD जीतने के बाद केजरीवाल बोले- हमें राजनीति नहीं करनी, मिलकर काम करना है Delhi MCD Election 2022 CM Arvind Kejriwal address workers and people at Party headquarter after AAP win MCD Election Result 2022: MCD जीतने के बाद केजरीवाल बोले- हमें राजनीति नहीं करनी, मिलकर काम करना है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/473ca6777550013a4824ecdc1cbf789f1670403698036607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD Result 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव की तस्वीर अब साफ हो चुकी है. नगर निगम में जीत हासिल करने के बाद AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी मुख्यालय पहुंचे. एमसीडी में पार्टी को जिताने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली के जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने इसे बहुत बड़ी जीत बताया.
केजरीवाल ने कहा कि 'इतनी शानदार जीत के लिए, इतनी बड़ी जीत के लिए मैं लोगों को बधाई देता हूं. उन्होंने अपने बेटे को अपने भाई को इस लायक समझा कि उन्होंने हमें ये जिम्मेदारी दी. उन्होंने हमें जो जिम्मेदारी दी, उसका इंतजाम किया. लोगों ने शिक्षा की जिम्मेदारी दी, हमने रात-दिन लगाकर स्कूल सही कराया. हमें स्वास्थ्य की जिम्मेदारी दी, हमने मोहल्ला क्लीनिक बनाए. आज लोगों ने अपने बेटे को सफाई की जिम्मेदारी दी है, भ्रष्टाचार दूर करने की जिम्मेदारी दी, पार्कों को ठीक करने की जिम्मेदारी दी है. कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं. मैं रात-दिन मेहनत करके आपके भरोसे को कायम रखूं ये मेरी जिम्मेदारी होगी.'
सभी से मिलकर चलने की अपील की
केजरीवाल ने सभी जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई दी और हारने वाले प्रत्याशियों को मायूस ना होने की सलाह दी. केजरीवाल ने कहा, 'हमें मिलकर काम करना है. मेरी सभी से अपील है कि राजनीति बस आज तक की थी. अब सभी को मिलकर काम करना है. मैं सभी का सहयोग चाहता हूं. मैं सभी पार्षदों से निवेदन करता हूं कि अब पार्टी के पार्षद नहीं अब आप दिल्ली के पार्षद हैं. अब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे. आज के बाद मैं सभी पार्टियों से भी सहयोग की अपील करता हूं.'
केजरीवाल ने PM मोदी से भी मांगा आशीर्वाद
केजरीवाल ने इस दौरान केंद्र से भी मदद मांगी. उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार की मदद भी चाहिए, केंद्र सरकार का सहयोग भी चाहिए. मैं प्रधानमंत्री जी से दिल्ली को ठीक करने का आशीर्वाद चाहता हूं. उनका और केंद्र सरकार का भी आशीर्वाद चाहता हूं. दिल्ली को ठीक करने के लिए महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सबकी ड्यूटी लगेगी. अकेले मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा, सभी को मिलकर काम करना होगा. अपने को भ्रष्टाचार को भी दूर करना है. अभी तक जो सारा सिस्टम चल रहा था, ये सब खत्म करना है. जैसे दिल्ली सरकार को साफ-सुधरी की हमने, ऐसे ही अब नगर निगम को भी करना है.'
निगेटिव राजनीति नहीं करने की अपील
केजरीवाल ने कहा, 'मेरे पास बहुत सारे लोग आते हैं. सब कहते हैं कि केजरीवाल आप जो करते हैं, इससे वोट नहीं मिलते हैं. वोट लेने के लिए थोड़ा सा गाली-गलौज करना पड़ता है, तू तू-मैं मैं करना पड़ता है. मैं सबको कहना चाहता हूं कि हमें गाली-गलौज नहीं करना. हमें निगेटिव राजनीति नहीं करनी. आज दिल्ली के लोगों ने साबित किया कि स्कूल और अस्पताल से भी वोट मिलता है. यदि हम गाली-गलौज करते रहेंगे तो देश की तरक्की कैसे होगी? आज दिल्ली में चौथा चुनाव जीते हैं हम. दिल्ली के लोगों ने बहुत बड़ा मैसेज दिया कि पॉजिटिव राजनीति करो. निगेटिव राजनीति कम करो.'
पार्टी कार्यकर्ताओं को केजरीवाल का बड़ा संदेश
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पॉजिटिव राजनीति को आगे लेकर जाना है. जैसे-जैसे पॉजिटिव राजनीति आगे बढ़ेगी, हमारे देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है. 75 साल हो गए, हम पीछे रह गए. अब टाइम नहीं है. अब पॉजिटिव राजनीति करनी पड़ेगी.' केजरीवाल ने बड़ा संदेश देते हुए कहा कि 'अहंकार मत करना. यदि हमने अहंकार किया, तो ऊपर वाला कभी माफ नहीं करेगा. आपका पतन पक्का है.'
ये जीत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है- सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा, 'आज दिल्ली ने सिर्फ केजरीवाल को जिताने का मैंडेट नहीं दिया, बल्कि 15 साल से एमसीडी में दिल्ली की जनता को लूट रही भारतीय जनता पार्टी को हटाने का मैंडेट दिया है. ये सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है. केजरीवाल ने अपने विजन से, अपने कार्य से कार्य से, अपनी दूरदृष्टि दी है, देश को ऐसी राजनीति दी है जो अपने काम के लिए वोट करते हैं.'
'दिल्ली भी जीती है और दिल भी जीते'
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, '15 साल बाद एमसीडी में जनता जीत गई, नेता हार गए. आपने अपने भाइयों को जिताया है. दिल्ली को देश का दिल कहा जाता है. 10 साल में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब को जीता है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली भी जीती है और दिल भी जीते हैं. हुकूमत वो करते हैं, जिनका दिलों पर राज होता है. यूं कहने को तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है.'
ये भी पढ़ें-सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)