Delhi MCD Election 2022 Counting: दिल्ली एमसीडी चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. आम आदमी पार्टी 97 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं बीजेपी को 75 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस को अभी तक सिर्फ 4 सीटों पर जीत मिली है. रुझानों में आप इस समय 40 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 25 सीटों पर आगे है.


दिल्ली चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए कुल 42 केंद्र बनाए हैं. रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, तो वहीं बीजेपी भी उसे कड़ी टक्कर दे रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर रुझानों में मुकाबला टाई हो गया है.


मनोज तिवारी के गढ़ में चलेगी झाड़ू?


रुझानों में सबसे चौंकाने वाले नतीजे दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी के क्षेत्र में नजर आ रहे हैं. उनके संसदीय क्षेत्र में एमसीडी के कुल 41 वॉर्ड हैं. मनोज तिवारी के गढ़ में केजरीवाल की झाड़ू कड़ी टक्कर दे रही है. शुरुआती रुझानों में AAP ने बड़ी बढ़त बना ली थी, हालांकि अब AAP फिर से पिछड़ चुकी है.


एग्जिट पोल में मनोज तिवारी के क्षेत्र में खिलेगा 'कमल'


एग्जिट पोल में मनोज तिवारी के किले की सुरक्षा बरकरार रहेगी, मतलब मनोज तिवारी के क्षेत्र में कमल खिलेगा. आजतक एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के अनुसार मनोज तिवारी के क्षेत्र में बीजेपी को 21 वार्डों पर जीत हासिल होगी, जबकि 17 वार्डों में केजरीवाल की झाड़ू चलेगी. 2 वार्ड पर कांग्रेस को भी जीत मिलती दिखाई दे रही है, वहीं एक वार्ड अन्य के खाते में जा सकता है. 


यदि वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बीजेपी को 39 फीसदी वोट हासिल होंगे, वहीं 37 फीसदी लोगों ने केजरीवाल की पार्टी को चुना है. 11 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को पसंद किया तो 13 फीसदी लोग अन्य के साथ गए. एग्जिट पोल के हिसाब से मनोज तिवारी की संसदीय सीट पर ही बीजेपी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. 


लोकसभा सीटों के हिसाब से रुझान क्या कहते हैं?



  • वेस्ट दिल्ली में कुल 38 वार्ड हैं. यहां 38 सीटों पर मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है. पूर्वी दिल्ली में आप 26 सीटों पर और बीजेपी भी 12 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस यहां एक भी वार्ड में आगे नहीं चल रही है.

  • साउथ दिल्ली में कुल 37 वार्ड हैं. यहां पर 23 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है और बीजेपी को सिर्फ 13 सीटों पर बढ़त है. एक सीट कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है. 

  • ईस्ट दिल्ली में एमसीडी की 36 सीटे हैं. यहां पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी से काफी आगे निकल चुकी है. बीजेपी ने 21 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है और आप सिर्फ 13 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस दो सीटों पर आगे चल रही है.

  • नार्थ वेस्ट दिल्ली में एमसीडी की 43 सीटे हैं. यहां आम आदमी पार्टी, बीजेपी से काफी आगे चल रही है. यहां आप 23 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी सिर्फ 16 सीटों पर आगे है. कांग्रेस यहां 3 सीटों पर लीड कर रही है. यहां 1 सीट पर इंडिपेंडेंट कैंडिडेट लीड कर रहा है. 

  • नई दिल्ली लोकसभा सीट में कुल 25 वार्ड हैं. यहां बीजेपी 05 सीटों पर आगे चल रही है और आप 20 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस का यहां भी सूपड़ा साफ हो गया है.

  • नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के 41 वार्डों में से 18 पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है और बीजेपी 14 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस 4 सीटों और अन्य एक सीट पर आगे चल रही है.

  • चांदनी चौक लोकसभा सीट में 30 वार्ड आते हैं. यहां बीजेपी और आप में कड़ी टक्कर चल रही है. 15 सीटों पर बीजेपी तो 15 सीटों पर आप आगे चल रही है.


ये भी पढ़ें-सभी 250 वार्ड के चुनाव नतीजों को लाइव देखें